चित्तौड़गढ़ः गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक खत्म, लंपी बीमारी को लेकर की चर्चा
Advertisement

चित्तौड़गढ़ः गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक खत्म, लंपी बीमारी को लेकर की चर्चा

मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक  हुई. रविवार को किशन दास जी की बगीची में जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह महासभा संपन्न हुई. बैठक में युवा जिलाध्यक्ष संदीप वोहरा ने बताया बैठक का मुख्य उद्देश्य गौमाता में फैली लंपी वायरस की रोकथाम के लिए निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां उपलब्ध कराना इसके लिए समाज के भामाशाह नारायण लाल शर्मा शिव भोजनालय ने निशुल्क दवाई देने का वादा किया. 

  चित्तौड़गढ़ः गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक खत्म, लंपी बीमारी को लेकर की चर्चा

Chittorgarh: मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक  हुई. रविवार को किशन दास जी की बगीची में जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह महासभा संपन्न हुई. बैठक में युवा जिलाध्यक्ष संदीप वोहरा ने बताया बैठक का मुख्य उद्देश्य गौमाता में फैली लंपी वायरस की रोकथाम के लिए निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां उपलब्ध कराना इसके लिए समाज के भामाशाह नारायण लाल शर्मा शिव भोजनालय ने निशुल्क दवाई देने का वादा किया. 

 संयोजक मनीष भट्ट  के जरिए चित्तौड़गढ़ के प्रत्येक वार्ड में टीमों के गठन पर जोर दिया. इस महिला जिला अध्यक्ष सीमा शर्मा महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का आहावान किया.  जितेंद्र शर्मा  के जरिए गायों को दवाई कैसे देना है, उसकी विधि समझाई. 

कमलेश त्रिवेदी ने बताया गली मोहल्लों में लावारिस गायों के इलाज के लिए आयुर्वेद के कंपाउंडर तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करा कर इलाज प्रभावी रूप से किया जाएगा. सुनील गुर्ज रगौड़ ने आर ए एस ऑफिसर मीणा के कथित व्हाट्सएप चैटिंग में ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने एवं देवी देवताओं का अपमान करने पर राज सरकार पर दबाव बनाकर बर्खास्त करवाने की कार्रवाई कराने पर जोर दिया जिसका सभा में उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया .

बैठक में नंद किशोर जोशी, किशन शर्मा, सुशील व्यास, मुकेश शर्मा, बीके शर्मा, अर्जुन उपाध्याय, गोपाल जोशी, हेमंत लाड, कमल त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, राकेश गिल, सत्यनारायण व्यास, शिरीष त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, सुमित शर्मा, अनुराग शर्मा, चिंतामणि त्रिपाठी, आशीष शर्मा दुर्ग, अनीता उपाध्याय, आरती शर्मा बीना शर्मा, चंदा त्रिपाठी, दीपमाला ज्योति, शर्मा कल्पना, ललिता त्रिपाठी, मोनिका व्यास, प्रभा त्रिपाठी, रमा त्रिपाठी, रेखा जोशी, रेखा त्रिपाठी, सविता जोशी सरोज शर्मा अन्य सहित  उपस्थित थे.

Reporter: Deepak Vyas

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

Trending news