इंदिरा गांधी नहरः 236 आरडी पर बना पुल हुआ जर्जर, रिपेरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, पर टोल वसूली में कोई संकोच नहीं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1476871

इंदिरा गांधी नहरः 236 आरडी पर बना पुल हुआ जर्जर, रिपेरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, पर टोल वसूली में कोई संकोच नहीं?

बीकानेर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर पर बना 236 आरडी पुल काफी जर्जर हो गया है, इस पुल का निर्माण वर्षों पहले किया गया था. टोल कंपनी इसकी रिपेरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, पर टोल वसूली में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में कभी-भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. समय रहते हुए इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है. 

 

इंदिरा गांधी नहरः 236 आरडी पर बना पुल हुआ जर्जर, रिपेरिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, पर टोल वसूली में कोई संकोच नहीं?
सूरतगढ़:  बीकानेर नेशनल हाइवे पर आईजीएनपी नहर पर बना पुल अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, राजस्थान की सबसे व्यस्ततम नेशनल हाईवे पर इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा इस पुल पर हो सकता है. जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की 236 आरडी पर बना यह पुल नहर निर्माण के दौरान ही बना था.
 
 काफी वर्ष बीत जाने के बाद अब पुल जर्जर हालात में हो चुका है, ऐसे में टोल कंपनी महज रिपेरिंग के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है. जिससे सबसे वयस्तम हाइवे पर बना यह पुल कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.
 
NH62 सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, फिर भी टोल वसूल रही कंपनी
करीब 10 वर्ष पूर्व बना सूरतगढ़ बीकानेर नेशनल हाइवे भी अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है. नेशनल हाइवे पर अब वाहन चालकों का चलना मुश्किल हो गया है. वाहन चालकों के मुताबिक नेशनल हाइवे से गुजरते समय हर समय हादसे का खतरा बना रहता है. ऐसे में हाईवे क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी टोल कंपनी टोल वसूल कर रही है. 
 
वहीं, सड़क और पुल की जर्जर हालात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी काफी रोष है. स्थानीय प्रशासन और जिला कलेक्टर को कई बार अवगत करवाने के बाद भी हाइवे पर बने पुल व हाइवे की क्षतिग्रस्त हालात को लेकर 10 दिसम्बर को आमजन ने धरने का ऐलान भी किया है.
 
Reporter- Kuldeep Goyal
 
 

Trending news