Bikaner News: कोहरे की चादर में समाया रेगिस्तान, विजिबिलिटी 5 मीटर के करीब होने से थमी जीवन की रफ़्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601067

Bikaner News: कोहरे की चादर में समाया रेगिस्तान, विजिबिलिटी 5 मीटर के करीब होने से थमी जीवन की रफ़्तार

Bikaner News: पहाड़ो से लेकर रेगिस्तान तक ठंड ने सभी को अपनी आगोश में ले लिया है राजस्थान के रेगिस्तान यानी बीकानेर में भी घने कोहरे ने जीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. ऐसे में कोहरे की चादर में रेगिस्तान पूरी तरह से समा गया है, वही हाईवे पर विज़िबिलिटी 5 मीटर तक जा पहुँची है जिससे जीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया हैं.

Bikaner News

Rajasthan News: सर्दी अपने पुरे शबाब पर है. ऐसे में पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक ठंड ने सभी को अपनी आगोश में ले लिया है राजस्थान के रेगिस्तान यानी बीकानेर में भी घने कोहरे ने जीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. ऐसे में कोहरे की चादर में रेगिस्तान पूरी तरह से समा गया है, वही हाईवे पर विज़िबिलिटी 5 मीटर तक जा पहुँची है जिससे जीवन की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है.

कड़ाकेदार सर्दी,चारों ओर घना कोहरा और उसपर सड़क पर रेंगती गाड़ियां जी हां ठंड पुरे देश में अपने चरम पर है, ऐसे में रेगिस्तानी इलाके बीकानेर में भी आज सुबह से घने कोहरे ने पुरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया. आज सुबह मानो पुरी तरह कोहरे के नाम हो गई, जहां विजिबिलिटी 5 मीटर के करीब है. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हाईवे पर चलने वाले लोगों को अपने वाहनों की हेडलाइट तक जलानी पड़ रही है.

गर्म कपड़ों के साथ लोग खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन विजिबिलिटी कम होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को हो रही है, क्योंकि ऐसे घने कोहरे में गाडियों की गति एक दम थम सी गयी है. जहां गाड़िया सड़को पर रेंगती हुई चल रही हैं, यानी पूरा रेगिस्तान ठंड और कोहरे की चपेट में है.

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके हों या रेगिस्तान हो सभी जगह सर्दी पूरी तरह अपने तेज पर है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो जनवरी का पूरा महीना ऐसे ही सर्द भरा होगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: जयपुर के इलाकों में छाया घना कोहरा, पड़ रही कड़ाके की सर्दी
 

Reported By- रौनक व्यास

Trending news