मांडलगढ़ के Ex MLA विवेक धाकड़ की खुदकुशी का मामला, कोर्ट ने पुलिस ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, पत्नी पर ससुर ने दर्ज करायी FIR
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2565113

मांडलगढ़ के Ex MLA विवेक धाकड़ की खुदकुशी का मामला, कोर्ट ने पुलिस ने मांगी प्रगति रिपोर्ट, पत्नी पर ससुर ने दर्ज करायी FIR

Vivek Dhakad Suicide Case : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की खुदकुशी मामले में कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट मांगी है. मामले को कोई गिरफ्तारी नहीं होने और जांच सही से नहीं होने को लेकर प्रार्थना पत्र पेश किया गया था. जिस पर कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट मांगी है. न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम कोर्ट ने सुभाष नगर पुलिस को मामले में तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.

Rajasthan news congress MLA vivek dhakad suicide case Court asked for progress report from police

Rajasthan News : राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के घर में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. 4 अप्रैल 2024 को विवेक धाकड़ ने आत्महत्या कर ली थी. पूर्व विधायक की पत्नी पद्मिनी और उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वो अपने दादा आर बुआ पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाकर मदद मांग रही थी.

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की खुदकुशी मामले में कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट मांगी है. मामले को कोई गिरफ्तारी नहीं होने और जांच सही से नहीं होने को लेकर प्रार्थना पत्र पेश किया गया था. जिस पर कोर्ट ने प्रगति रिपोर्ट मांगी है. न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम कोर्ट ने सुभाष नगर पुलिस को मामले में तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.

परिवादी और पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ ने अधिवक्ता तुषार डांगी के मार्फ़त ये प्रार्थना पत्र पेश किया था. अब विवेक धाकड़ की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है. आपको बता दें कि 4 अप्रैल 2024 को पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने खुदकुशी कर ली थी.

मामले को लेकर पूर्व विधायक के पिता ने कन्हैय्या लाल धाकड़ ने पुत्र वधु पद्मिनी और 6 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रार्थना की थी. मामले पर कोई गिरफ्तारी नहीं होने और पुलिस की जांच से संतुष्ट  नहीं होने पर कन्हैय्या लाल धाकड़ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अब कोर्ट ने पुलिस से प्रगति रिपोर्ट मांगी है.

क्या है पूरा मामला
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आत्महत्या की थी. अब इस परिवार की आपसी कलह सड़क पर आकर कोर्ट कचहरी और पुलिस थाने तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ के प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को न्यायालय ने एक आदेश जारी किया. 

इसमें सुभाष नगर थाने में पूर्व विधायक की पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिए गए हैं. पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के पिता कन्हैया लाल धाकड़ ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर अपनी पुत्रवधू पद्मिनी और 6 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रार्थना की थी.

इधर विवेक धाकड़ के पिता कन्हैय्यालाल धाकड़ पुत्रवधू को ही विवेक की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल ने इस्तगासे में ये भी बताया था कि 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक से वो मिले थे और बहु की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और इसलिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र डालना पड़ा.

विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल धाकड़ के मुताबिक पुत्रवधु विवेक को परेशान और प्रताड़ित कर रही थी. उन्होनें प्रार्थना पत्र में ये भी लिखा की पुत्रवुध पद्मिनी परिवार को खत्म कर प्रॉपर्टी अपने नाम करने की बात कहती थी. 

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Trending news