भीलवाड़ा: विश्व जनसंख्या दिवस के तहत, ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277708

भीलवाड़ा: विश्व जनसंख्या दिवस के तहत, ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन

भीलवाड़ा के जहाजपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया.

कार्मिकों का सम्मान

Jahazpur: भीलवाड़ा के जहाजपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य के लिए, चिकित्सा, महिला बाल विकास के अधिकारियों और कार्मिकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी दामोदर खटाणा ने सभी सम्मानित कार्मिकों को बधाई दी, साथ ही जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताते हुए, नियंत्रण के स्थाई और अस्थाई साधनों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

जिला अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डा. सी पी गोस्वामी ने परिवार कल्याण के स्थाई और अस्थाई साधनों और नए साधनों डीएमपी ए इंजेक्शन और साप्ताहिक पिल्स के बारे में विस्तार से बताया. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और राज्य से आए एनीमिया मुक्त राजस्थान कॉर्डिनेटर पर्वत सिंह राठौड ने बच्चों और किशोर किशोरियों में अनीमिया मुक्त हेतु चलाए जा रहें, शक्ति दिवस और नियमित एनीमिया मुक्त कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए, पूर्ण सक्रियता से कार्यक्रम के संचालन हेतु निर्देशित किया.

उपखंड अधिकारी जहाजपुर ने सभी स्कूल और आंगनवाड़ी पर एनीमिया मुक्त राजस्थान और शक्ति दिवस कार्यक्रम को शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास के साथ समन्वय बनाते हुए, सक्रिय अभियान के रूप में चलाने हेतु निर्देशित किया. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी गोयल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर प्रभारी डॉ नईम अख्तर ने सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए, सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्यों को समयानुसार पूर्ण करने के लिए कहा और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में पधारने के लिए उपखण्ड अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का आभार व्यक्त किया.

कार्यक्रम के बाद अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने नगर में भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित किए जा रहें, रक्तदान शिविर का अवलोकन करते हुए परिषद के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की प्रशंसा करते शुभकामनाएं दी. ब्लॉक स्तरीय समारोह में डा. प्रीति सैनी, सुरेंद्र शर्मा, शांता भांबी, सुमित कुमार, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रेमलता मीणा, अमरचंद कलाल, विनीत डानी, मनोज मीणा, मधु सैन, ललिता मीणा, कमलेश मीणा, जगदीश शर्मा, जनक कंवर, रेखा शर्मा, किशन लाल, बाबूलाल और केदारमल जाट को सम्मानित किया गया.

Reporter - Dilshad Khan

भीलवाड़ा की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- बिना मेहनत के ही सफलता पाते हैं कुंडली में यह 5 योग पाने वाले लोग, जानें कितने भाग्यशाली आप

यह भी पढे़ं- जोधपुर में झमाझम बारिश, कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला, यहां जानिए पूरी लिस्ट

Trending news