Bhilwara News: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में घोटाला, नई बनाई गई एनीकट में पड़ने लगीं दरारें
Advertisement

Bhilwara News: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में घोटाला, नई बनाई गई एनीकट में पड़ने लगीं दरारें

Bhilwara News: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड प्लान) में भारी घोटाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री से निर्मित एनीकटों में दरारें पड़ने लग गई.

Bhilwara News: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में घोटाला, नई बनाई गई एनीकट में पड़ने लगीं दरारें

Bhilwara News: भीलवाड़ा में मांडलगढ़ क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटरशेड प्लान) में भारी घोटाला मामला सामने आया है. ग्राम पंचायतों में वाटरशेड प्लान में करीब 2.25 (सवा दो ) करोड़ की राशि के कच्चे ओर पक्के निर्माण में संवेदक ने घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकार को चूना लगाया है. अब मामला सामने आने पर विभाग के अधिकारी ओर संवेदक मामले को दबाने में जुट गए हैं.

मांडलगढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता हरिराम विजय ने बताया कि मांडलगढ़ इलाके की 6 ग्राम पंचायतों के गांवों प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 25 एनीकट, 4 नाड़ी, 28 फार्म फोंड निर्माण और चारागाह विकास में मेड़बन्दी के करीब .25 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए गए. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री से निर्मित एनीकटों में दरारें पड़ने लग गई, वहीं 1 एनिकट की फेसवाल तो पहली बारिश में ही धराशायी हो गई. एनीकटों की फेसवॉल ओर नाड़ी निर्माण में मिट्टी डालने का कार्य जेसीबी मशीनों से किया गया हैं.

यह भी पढे़ं- Jaipur News: सूने मकान में चोरी करने गए 2 चोर, पकड़े जाने के डर से एक ने लगाई फांसी

 

ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद किसी वाटरशेड विभाग के अधिकारियों ने घटिया निर्माण की जांच तक नहीं की है,ओर संवेदक रामपाल शर्मा को करीब 1.50 करोड़ डेढ़ (करोड़)की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है जबकि बारिश में एक भी एनीकट ओर नाड़ी में पानी का भराव ही नहीं हुआ है.

इस मामले में जलग्रहण परियोजना जिला परिषद के अधिक्षण अभियंता जितेंद्र कोठारी के मुताबिक, संवेदक रामपाल शर्मा को जिले में मांडलगढ़ सहित 5 ब्लॉक में करीब 13 करोड़ के टेंडर का कार्यादेश दे रखा है, ओर संवेदक ने वाटरशेड कार्यों में करोड़ों का भुगतान भी उठा लिया है. इस मामले में मिली शिकायतों में संवेदक का निर्माण कार्य भी सन्तोषजनक नहीं होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी और इस वित्तीय वर्ष में संवेदक रामपाल शर्मा द्वारा डाले गए नए टेंडर को भी निरस्त कर दिया गया है.

Trending news