Bhilwara News: कोठाज श्याम के चार दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव के अंतिम दिन भक्ति, भाव और समर्पण की सरिता बही. कोठाज चारभुजानाथ के जयघोषों से देर रात तक मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा.
Trending Photos
Bhilwara News: श्री श्याम राधे युवा ग्रुप कोठाज के द्वारा आयोजित भजन संध्या गणपति वंदना से शुरू हुई, जो भोर होने तक चलती रही. भजन संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व खाद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर थे. भजन संध्या में भजन सम्राट धर्मराज चौधरी ने गणपति वंदना से भजनों की शुरुआत की.
भजन गायक प्रभु मंदारिया ने कोठाज श्याम के लगे हैं, भारी भीड़ भजन की प्रस्तुति दी. जग्गा जगरूप, हनुमान गुर्जर ,करण वैष्णव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. नृत्यांगना सोनू भीलवाड़ा, ज्योति डांगी, चंद प्रजापत ,राधिका आसींद, चिकुड़ी खारोल ,रिया उदयपुर ,संजू शाहपुरा ने नृत्य की प्रस्तुति दी.
मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर थे. आयोजक युवा ग्रुप ने इस मौके पर धीरज गुर्जर व नीरज गुर्जर सहित मौजूद अतिथियों का साफा वह माला पहनकर सम्मान किया. मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कोठाज में भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर भक्तिमय भजनों का लाभ उठाया एवं श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर. सभी युवाओं तंबाकू सेवन मोबाइल से दूर रहने वह ऑनलाइन गेम से दूर रहने को कहा से गौ सेवा, राष्ट्र सेवा और नशा मुक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि केवल भाषण और नारों से काम नहीं चलेगा.
गौ माता की जय बोलने से पहले अपने घर में गौ माता को रखकर उनकी सेवा करें और अगर यह संभव नहीं है तो गौशाला में कम से कम एक गौ माता की सेवा का संकल्प तो ज़रूर करें. आयोजन में कोठाज सहित कांटी, पारोली, रोपा, गोलबड़ी, बेडूदा, दांतड़ा देवतलाई, देवखेड़ा, घेवरिया व दूरदराज से भक्तों ने पहुंच श्याम दरबार में आयोजित भजन संध्या में हाजिरी लगाई. भजन संध्या भोर होने तक चली. महोत्सव का समापन चारभुजानाथ के गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ. कार्यक्रम के अंत में कलाकारों का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर श्री श्याम राधे युवा ग्रुप कोठाज सदस्य भगवती लाल गुर्जर हरलाल गुर्जर जयकुमार अजमेर कैलाश आदि मौजूद रहे.