Bhilwara news: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भाजपा कर रही आमजन को गुमराह- पूर्व विधायक धाकड़
Advertisement

Bhilwara news: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भाजपा कर रही आमजन को गुमराह- पूर्व विधायक धाकड़

Bhilwara news: भीलवाड़ा के कोटडी तहसील के मंशा व गहूंली पंचायत मुख्यालय में हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का आगाज हुआ, पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भाजपा पर लगाए आरोप और कांग्रेस की गिनवाई नीतियां.

Bhilwara news: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भाजपा कर रही आमजन को गुमराह- पूर्व विधायक धाकड़

Bhilwara news: कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत सोमवार को कोटडी तहसील के मंशा व गहूंली पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम हुए. मांडलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. गहूंली में हुए कार्यक्रम में धाकड़ ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इसी का विस्तृत रूप हाथ से हाथ जोड़ो अभियान है.

भाजपा पर लगाया आरोप कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. आरोप लगाया कि विपक्ष की पार्टियां जाति-धर्म के नाम पर आम जनता को गुमराह कर देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं. कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मंशा गांव में कार्यक्रम हुआ. पुरुष विधायक विवेक धाकड़ का कार्यकर्ताओं माला व साफा पहनाकर स्वागत. विधायक ने कहा कि विकास ही कांग्रेस का नारा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता से झूठे वायदे नहीं किए, जो वायदे किए सत्ता में आने के बाद पूरे किए. कांग्रेस के शासन में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कार्य हुए हैं.

इस मौके पर जिला कांग्रेस महामंत्री नंदलाल सुखवाल जिला महासचिव कांग्रेस कन्हैया लाल गुर्जर ब्लॉक सचिव सांवर सुखवाल इकाई अध्यक्ष राजू शर्मा कमलेश जाट वार्ड पंच बालू गुगड़ ,वार्ड पंच गोपाल जी गुजर ,पूर्व वार्ड पंच रामलाल बैरवा, पूर्व सरपंच कालू बारेठ, रामेश्वर सुथार ,रामेश्वर नागा ,लादू धायल ,अशोक मुंदड़ा, संपत सुथार, लादू बैरवा ,रामचंद्र जाट ,देबी सुथार ,हीरा पांडिया, पिरु सेन ,परमेश्वर शर्मा सेन ,कैलाश पांडिया ,रामलाल गुर्जर, कैलाश मीणा, प्रधान जाट, कालू शर्मा ,प्रहलाद पांडिया ,सौरभ पाराशर, सौरभ सुखवाल, गहूंली सरपंच भूपेंद्र सिंह राणावत, नंदकिशोर पारीक, कालू गुर्जर, शंकर जाट, हरि लुहार, संजय जाट, लक्ष्मण नाथ, कैलाश नाथ, मगना, बलाई, मनोहर लाल गुर्जर, शैतान गुर्जर, भोलू गुर्जर, प्रभु गुर्जर रहे मौजूद.

Trending news