Dungarpur News: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, सरकारी नौकरी में आए 379 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2598182

Dungarpur News: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, सरकारी नौकरी में आए 379 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवा दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित हुआ. 

Dungarpur News

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में युवा दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम आज रविवार को शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान सरकारी नौकरी में चयनित विभिन्न विभागों के 379 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. वहीं, 15 करोड़ से ज्यादा के कामों का लोकार्पण किया गया जबकि 124 करोड़ के नए कामों का शिलान्यास किया गया.  

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे. वहीं, कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इधर, जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक ओर बेहतरीन काम किए हैं. 

बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही महिला सुरक्षा, किसानों को उन्नत बीज ओर खाद से लेकर प्रदेश में नए उद्योगों को शुरू करने की दिशा में बड़े कदम उठाए है, जिसका फायदा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है. कार्यक्रम के दौरान जिलेभर में विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित 379 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में 270, कोष एवं लेखा विभाग में 63, शिक्षा विभाग में 7, पुलिस विभाग में 31, राजस्व विभाग में 8 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई. 

इधर सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से  जुड़ते हुए डूंगरपुर जिले में 15 करोड़ 50 लाख रुपये के 23 कार्यों का लोकार्पण करते हुए लोगों को सुपुर्द किया. वहीं, 124 करोड़ के 356 कार्यों का शिलान्यास किए गए, जिसमें पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा ओर नगरीय विकास विभाग के कामों को शिलान्यास किया है. 

Trending news