बाड़मेर न्यूज: जोधपुर संभाग में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी.परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी.
Trending Photos
Barmer: बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से जागरूकता पखवाड़ा शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर मंगलवार को जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर, बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु,पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता पखवाड़े के पोस्टर का विमोचन किया.
इस दौरान आईजी जयनारायण शेर ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जागरूकता पखवाड़ा शुरू किया गया. जिसके तहत आमजन को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं. साथ ही शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग,आबकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग,NHAI सहित अन्य कई विभागों के साथ मिलकर पूरे जोधपुर संभाग में जागरूकता के साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए मंथन करेंगे.
इसके साथ ही पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे. हाईवे के पास शराब की दुकानों व अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के साथ सख्ती से कार्रवाई शुरू करेगी ताकि शराब के नशे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
जिला प्रशासन,पुलिस,परिवहन विभाग मिलकर इस पखवाड़े में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के बाद अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा.
वहीं बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में लगातार सड़क हादसा की संख्या बढ़ रही है और आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जाने जा रही है. जिसको रोकने के लिए सड़क व हाईवे पर अलग-अलग एक्सीडेंटल पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ सड़क व हाईवे में तकनीकी कमी के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
हाईवे पर यातायात नियमों के साइन बोर्ड हाईवे से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य लगातार जारी है. हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोगों को जागरूक कर के किसी एक भी व्यक्ति की जान बचाते हैं तो यह मानवता के लिए बड़ी बात होगी.
यह भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंप में BJP विधायक के हंगामे का एक और Video वायरल, केस दर्ज
यह भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
ये भी पढ़ें- सीकर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने राजे की पैरवी, कहा- CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा