अंता: बाढ़ प्रभावित लोगों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हुआ हंगामा
Advertisement

अंता: बाढ़ प्रभावित लोगों ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हुआ हंगामा

Anta News: बारां जिले के अंता मे बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की मांग को लेकर पलायथा के ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए एसडीओ ओम प्रकाश जैन को ज्ञापन दिया गया. 

बाढ़ प्रभावित

Anta News: बारां जिले के अंता मे बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की मांग को लेकर पलायथा के ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए एसडीओ ओम प्रकाश जैन को ज्ञापन दिया गया. पलायथा सरपंच अनूप सिंह हाडा का कहना है कि अगस्त माह मे काली सिंध नदी में आई भयंकर बाढ़ से पलायथा मे करीबन 60 मकान क्षतिग्रत हो गए. 

साथ ही जिसके कारण पीड़ित लोगों को सर्दी के इस मौसम मे खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर होना पड़ रहा है पर शतीग्रस्त मकानों का सर्वें हो जाने के बाउजूद अभी तक पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. पलायथा से आए बाढ़ पीड़ितों द्वारा एसडीओ कार्यालय पंहुच कर जमकर प्रदर्शन किया गया. बाद में कार्यवाहक एसडीओ ओम प्रकाश जैन को ज्ञापन दिया गया.

Reporter: Ram Mehta

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news