राजस्थान में बारां के हरनावदाशाहजी कस्बे के मनोहरथाना रोड स्थित लंका चौक के पास एक खेत से निकल रही बिजली की लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल जल गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, तब तक एक सारी फसल जलकर राख हो गई.
Trending Photos
Chhabra, Baran News: बारां के हरनावदाशाहजी कस्बे के मनोहरथाना रोड स्थित लंका चौक के पास एक खेत से निकल रही बिजली की लाइन का तार टूटकर गिरने से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल जल गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, तब तक एक सारी फसल जलकर राख हो गई.
हेड कांस्टेबल जगदीशचंद ने बताया कि बुधवार को मनोहरथाना रोड स्थित खेत मालिक इंद्रा बाई पत्नी ओमप्रकाश कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेत पर गेहूं की फसल काट रहे थे तभी बिजली के पोल पर स्पार्किंग होने से तार टूटकर नीचे गिर गया, जिससे करीब डेढ़ बीघा कटी पड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली और हवा के कारण तेजी से आग फैलती रही.
यह भी पढे़ं- चेहरे पर साबुन लगाने वाले लोग एक बार पढ़ लें यह जानकारी, दोबारा छुएंगे नहीं
आसपास के खेतों में जैसे ही लोगों को पता चला, सबने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 50 हजार रुपये की फसल जल कर राख हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. दूसरी और क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र नहीं होने से आगजनी से बड़ा नुकसान हो रहा है. हरनावदाशाहजी उपतहसील है और आसपास कई गांव हैं, लेकिन अग्निशमन नहीं होने से आगजनी की घटना से आर्थिक हानि हो जाती है. ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र खोला जाये.