Jaisalmer News: महाकुंभ प्रयागराज के लिए 70 यात्रियों का दल हुआ रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2615324

Jaisalmer News: महाकुंभ प्रयागराज के लिए 70 यात्रियों का दल हुआ रवाना

Jaisalmer News: संत दाता उम्मेद गिरी एवं संत निम्मी गिरी ने जैसलमेर से अपने शिष्यों के साथ महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा शुरू की. दाता सेवा संस्थान हर साल ऐसी यात्राएं संचालित करती रहती है. 

Jaisalmer News

Jaisalmer News: प्रदेश की खुशहाली के उद्देश्य से संत दाता उम्मेद गिरी एवं संत निम्मी गिरी ने जैसलमेर से अपने शिष्यों के साथ महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा शुरू की. यात्रा रवानगी से पूर्व अपने गुरु तुंग गिरी एवं लखन गिरी की समाधि पर स्थित दाता आश्रम में हवन किया गया. इसके बाद दाता सेवा संस्थान के लोगों ने यात्रा को रवानगी देने आए 128 एटीएफ कमांडेंट प्रफुल्ल थपियल एवं समाजसेवी शंभूदान देथा का स्वागत किया. 

प्रफुल्ल थपियल एवं शंभूदान ने यात्रा की बस को भगवा ध्वज फहराकर रवाना किया. तुंग गिरी की समाधि स्थल रवाना से रवाना किया. समाजसेवी शंभुदान ने सभी तीर्थ यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि दाता सेवा संस्थान द्वारा बुजुर्ग यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. दाता सेवा संस्थान हर साल ऐसी यात्राएं संचालित करती रहती है. 

यह भी पढ़ेंः नीट नहीं हुआ पास, युवक ने पानी में लगा दी छलांग, बोला- मुझे नहीं बनना डॉक्टर...

संस्थान के सचिव नवीन व्यास ने बताया कि इस यात्रा में करीब 70 यात्री जैसलमेर से रवाना हुए. उन्होंने बताया कि बस में फर्स्ट एड एवं डॉक्टर की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी. यह यात्रा करीब दस दिन चलेगी. जिसमें विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर में त्रिवेणी में स्नान भी करेंगे. संस्थान के अध्यक्ष एवं कृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय सचिव दाता उम्मेद गिरी ने कहा कि ऐसी यात्राएं मन में ईश्वर के प्रति आस्था को और मजबूत करती हैं. 

प्रयागराज में होंगे विशेष अनुष्ठान
कृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास की राष्ट्रीय धर्माचार्य निम्मी गिरी ने बताया कि इस महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में अगले दस दिनों तक पितृ शांति के लिए विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रयागराज स्थित आश्रम में नित्य भंडारे के साथ वस्त्र, जूते, गर्म कंबल आदि का जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण किया जाएगा. साथ हीं, मौनी अमावस्या के दिन पितृ शांति एवं विशेष फल प्राप्ति के लिए हवन एवं विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः भारत की शान 'सोणो राजस्थान', दिल्ली के लाल किला में बनेगी आकर्षण का केंद्र

Trending news