Baran News: सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही! डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत, महिला की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616675

Baran News: सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही! डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत, महिला की हालत गंभीर

Baran News: बारां के जिला अस्पताल में प्रसव वार्ड में भर्ती एक गर्भवती महिला को गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण शिशु की मौत का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला गंभीर अवस्था में अचेत है और उसे डॉक्टरों की टीम और पुलिस सुरक्षा के साथ कोटा रेफर किया गया है.

 

Baran News Zee Rajasthan

Rajasthan News: बारां के जिला अस्पताल में प्रसव वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला के शिशु की मौत का मामला सामने आया है, तो वहीं गर्भवती महिला गंभीर अवस्था में अचेत है, जिसे बारां अस्पताल से डॉक्टर की टीम व पुलिस के साथ कोटा रेफर किया गया है. गर्भवती महिला बारां के सत्संग भवन के पास की रहने वाली है.

परिजन मुकेश पाठक ने आरोप लगाया है कि हमने कल मरीज को भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. महिला का डिलेवरी का समय पूरे नौ माह हो गए थे. ड्रग एलर्जी टेस्ट भी कराया था. इनको ड्रग से कुछ एलर्जी थी, फिर भी इन्होंने मरीज की परवाह नहीं की और गलत ड्रग्स की एंटीबायोटिक डोज दे दी. दो घंटे तक महिला के पति को अंदर नहीं आने दिया, जब हालत गम्भीर हुई, तो अंदर आने दिया गया. हालत गंभीर हो गई, तो मरीज को सीपीआर देते रहे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

वहीं, महिला के पति लेखराज ने बताया कि कल मैंने इनको यहां भर्ती कराया था. डिलीवरी पीरियड आ गया था. डॉक्टर मौजूद नहीं था. किसी परिवार के व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया. मैं बहार दवाई लेने गया था, जब मेरे को माताजी ने फोन किया कि गलत इंजेक्शन लगा दिया. महिला को तकलीफ हो रही है. मैं आया, तो वो बेहोश मिली और अभी तक गंभीर अवस्था में बेहोश है.

परिजनों के हंगामे के बाद सूचना पर बारां उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह व बारां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, एसडीएम अभिमन्यु सिंह ने बताया कि महिला को डिलेवरी होनी थी, जिसमें स्थिति कोई दिक्कत वाली पैदा हो रही थी. परिजन हंगामा कर रहे थे. ऐसे हम लोग पहुंचे यहां पर. डॉक्टर की सलाह पर मरीज को कोटा रैफर कर दिया, जिसमे डॉक्टर व पुलिस के जवान भी साथ में गए हैं. मरीज की हालत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, की परिजनों का पूरी तरह आरोप है कि गर्भवती महिला के गलत इंजेक्शन लगाने से शिशु की मौत हो गई है. बच्चे का हार्ट बीट बंद है व सोनोग्राफी से पता चला है कि शिशु की महिला के गर्भ में ही मौत हो गई है व महिला की गंभीर हालत है.

ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा कौन सा दबाव था, जिसके चलते अग्निवीर ने दी जान? परिवार ने उठाए सवाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news