बारां: लंपी के संक्रमण को रोकने के लिए गायों को खिलाए गए आयुर्वेदिक लड्डू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1367825

बारां: लंपी के संक्रमण को रोकने के लिए गायों को खिलाए गए आयुर्वेदिक लड्डू

हिंदू धार्मिक सेवा समिति की ओर से गौमाता रक्षा अभियान के तहत कस्बे में घुमंतू गौमाताओं को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए. 

बारां: लंपी के संक्रमण को रोकने के लिए गायों को खिलाए गए आयुर्वेदिक लड्डू

Baran: राजस्थान के बारां के अटरू क्षेत्र के कवाई में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौमाताओं को संक्रमित होने से बचाने के लिए हिंदू धार्मिक सेवा समिति की ओर से गौमाता रक्षा अभियान के तहत कस्बे में घुमंतू गौमाताओं को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए. 

सेवा समिति के सदस्य विष्णु चक्रधारी भाया, आदित्य गोयल, अमित जोशी व रवि सुमन ने बताया कि समिति द्वारा एक सप्ताह के लिये गौरक्षा अभियान के तहत कस्बे में घुमंतू गौमाताओं को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाकर उनका वैक्सीनशन किया जाएगा. 

इस दौरान हिन्दू धार्मिक सेवा समिति के सदस्य विष्णु चक्रधारी भाया, आदित्य गोयल, अमित जोशी, रवि सुमन, भरत मेहता, आयुष गोयल, मनीष महावर, दीक्षांत मंडिया, महेश महावर, प्रेरित आहूजा, कालू गौत्तम, सचिन प्रजापति सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. 

Reporter- Ram Mehta 

Trending news