अंता: श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में रंगारंग कार्यक्रम, जमकर उमड़ रही भीड़
Advertisement

अंता: श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में रंगारंग कार्यक्रम, जमकर उमड़ रही भीड़

मेला रंगमंच पर राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार मो. हफीज कोटा द्वारा गणेश वंदना और देश भक्ति वीर शहीदों जवानों की याद में गीत सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी फिल्मी गानों पर कलाकार निशा ने चित्रहार के माध्यम से बहुत ही सुन्दर ढंग से डांस नृत्य किया.

अंता: श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में रंगारंग कार्यक्रम, जमकर उमड़ रही भीड़

Anta: बारां के सीसवाली कस्बे में चल रहे श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले के रात्रि को मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पन्या सैपट राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया. पन्या सैपट कॉमेडी हास्य व्यंग्य, हंसी-मजाक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मेला रंगमंच पर राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार मो. हफीज कोटा द्वारा गणेश वंदना और देश भक्ति वीर शहीदों जवानों की याद में गीत सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी फिल्मी गानों पर कलाकार निशा ने चित्रहार के माध्यम से बहुत ही सुन्दर ढंग से डांस नृत्य किया.

यह भी पढे़ं- छी इंसान! बेजुबान नंदी की पीठ पर फंसी मिली कुल्हाड़ी, दर्द से भटकता रहा दर-दर

 

चित्रहार फिल्मी गानों में बन्दूक चलाके, मेरा यार बदमाश है आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में जयपुर से आए कलाकार जूनियर गोविंदा मास्टर रोकी ने भी फिल्मी गानों पर गोविंदा की स्टाइल पर डांस की प्रस्तुति दी गई. जूनियर पन्या सैपट कॉमेडी हास्य व्यंग्य हंसी-मंजाक कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हंसी-मजाक कॉमेडी प्रस्तुत कर हजारों की भीड़ को लोट-पोट किया गया, जिस पर सैकड़ों युवा नाचते रहे. 

रंग-मंच पर नृत्यांगना मिस रीना, मिस तमन्ना ने चित्रहार पर राजस्थानी फिल्म गानों पर डांस प्रस्तुत किए गए, जिन पर सैकड़ों युवा नाचते रहे. बीचों-बीच में राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अकेला, राजू भारती द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों महिला पुरुषों युवाओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से आनन्द लिया. 

मेला रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेला संयोजक और सरपंच एम इदरीश खान ने उपस्थित महिलाओं, युवाओं, पुरुषों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने बड़े विशाल मेले में आपने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनन्द लिया, उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं. कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा.

Reporter- Ram Mehta

बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news