Pilani chunav Result 2023: पिलानी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह अनूसूचित सीट है. यहां से कांग्रेस के पितराम काला को जीत हासिल हुई.
Trending Photos
Pilani chunav Result 2023: पिलानी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह अनूसूचित सीट है.
2018 के विधानसभा चुनाव में पिलानी विधानसभा सीट के परिणाम को देखें तो यहां पर 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी थी. कांग्रेस के जेपी चंडीला को 84,715 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के कैलाश चंद के खाते में 71,176 वोट आए. जेपी चंडीला ने 13,539 (8.5%) मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की.
तब के चुनाव में पिलानी विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 2,27,241 थी, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,17,493 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,09,748 थी. इनमें से कुल 1,59,865 (71.1%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA को पक्ष में 1,704 (0.7%) वोट पड़े. इन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बाद सबसे ज्यादा वोट NOTA को ही पड़े.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से राजेश कुमार दहिया और कांग्रेस ने प्रीतम सिंह काला को प्रत्याशी बनाया गया है.