Khetri chunav Result 2023: खेतड़ी में बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 8846 वोटों से जीत गये. खेतड़ी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सामान्य सीट है.
Trending Photos
Khetri chunav Result 2023: खेतड़ी विधानसभा सीट में बीजेपी के धर्मपाल गुर्जर 8846 वोटों से जीत गये. जबकि यहां से कांग्रेस के मनीषा को हार मिली. खेतड़ी राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के झुनझुनूं संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सामान्य सीट है.
2018 के विधानसभा चुनाव में खेतड़ी विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम की बात करें तो यहां पर जबर्दस्त कांटे का मुकाबला हुआ था. यहां त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुआ था. कांग्रेस के जीतेंद्र सिंह को 57,153 वोट मिले तो बीजेपी के धर्मपाल के खाते में 56,196 वोट आई. इसके अलावा बसपा के पूर्णमल सैनी ने 35,166 वोट लेकर बीजेपी के मुंह से जीत छीन ली.
कांग्रेस के जीतेंद्र सिंह को कड़े मुकाबले में बीजेपी को 957 मतों के अंतर से जीत मिली. तब के चुनाव में खेतड़ी विधानसभा सीट पर कुल 2,00,000 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,05,539 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 94,461 थी. इसमें से कुल 1,51,763 (76.6%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA के पक्ष में 1,373 (0.7%) वोट पड़े.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से बीजेपी से धर्मपाल और कांग्रेस ने मनीषा को प्रत्याशी बनाया गया है.
राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां