Alwar: कोली समाज में ही हो सकें रिश्ते इसलिए अलवर में युवक-युवती परिचय महोत्सव आयोजित किया.
Trending Photos
Alwar: अलवर के मोती डूंगरी स्थित स्वरूप विलास में कोली समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कोली समाज के लोग पहुंचे और वहीं 75 युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भी पहुंचे. इस दौरान कोली समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता और समाज के लोग भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को आना था लेकिन किसी कार्यक्रम में बिजी होने के कारण कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कोली, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष योगेंद्र कोचर और अध्यक्षता कर रहे वाई एन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे.
वहीं अध्यक्ष वाईएन वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कोली समाज जिला अलवर कार्यकारिणी की ओर से विवाह योग्य युवक-युवती परिचय महोत्सव आज स्वरूप विलास में आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के मोबाइल युग में इंसान अपने परिवार के लिए समय नहीं दे पाता. जब व्यक्ति अपने परिवार के लिए समय नहीं दे पाता तो अन्य परिवारों के लिए समय कैसे दे पाएगा. जब आपस में रिश्तों के बारे में चर्चा नहीं होती तो रिश्ते नहीं हो पाते हैं. इन्हीं कारणों की वजह से जिला संगठन एक परिवार से दूसरे परिवार को जोड़ने का कार्य कर रहा है.
संगठन हर क्षेत्र में समाज का विकास चाहता है. समाज का विकास होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा और आपस में भाईचारा बढ़ेगा. उन्होंने सभी समाज के बंधुओं से आग्रह किया है कि तन मन धन से जिला संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए परिचय महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. उनका भी उन्होंने आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि कोली समाज की छात्राओं के लिए हॉस्टल और छात्रावास की मांग की जाएगी.
यह भी पढे़ं- आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हनुमान बेनीवाल की जॉली मूड की ये तस्वीरें हो रही वायरल
यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया