चींटियों को आटा डालने गई थी महिला, सांड ने हमला कर पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225593

चींटियों को आटा डालने गई थी महिला, सांड ने हमला कर पहुंचाया अस्पताल

घायल महिला के परिजन अजय कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी ताई जी गोकल देवी सुबह घर के समीप चीटियों को आटा डालने के लिए गई थी. इस दौरान वहां खड़े एक आवारा सांड ने उन्हें अपने सींग से उठाकर पटक दिया. 

 चींटियों को आटा डालने गई थी महिला, सांड ने हमला कर पहुंचाया अस्पताल

Alwar: थानागाजी कस्बे के दुहार चौहान रोड पर रविवार सुबह चींटियों को आटा डालने गई एक वृद्ध महिला को आवारा सांड ने घायल कर दिया. घायल महिला को परिजन उपचार के लिए थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, सीएम बोले- केंद्र जल्द वापस ले यह स्कीम

घायल महिला के परिजन अजय कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी ताई जी गोकल देवी सुबह घर के समीप चीटियों को आटा डालने के लिए गई थी. इस दौरान वहां खड़े एक आवारा सांड ने उन्हें अपने सींग से उठाकर पटक दिया. जिस से पैरों में गंभीर चोट लगने के कारण वह घायल होकर गिर पड़ीं.

इसके बाद वहां पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां गंभीर हालत के चलते उनको डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है. थानागाजी में काफी संख्या में आवारा सांड और गाय घूमते रहते हैं जो आए दिन इस तरह की घटना करते हैं. वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Reporter- JUGAL KISHOR

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news