प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका चेयरमैन शीशराम तंवर का विशेष सहयोग रहेगा. खेल से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवाड़ी के खेल मैदान को साफ कराया जा रहा है एवं स्थानीय खिलाड़ी खेल मैदान पर पहुंचकर अपना अभ्यास भी कर रहे हैं.
Trending Photos
Tijara: भिवाड़ी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में आगामी 17 और 18 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों की टीमें भाग लेंगी.
आयोजन से पूर्व तैयारियों को पूरी करने में आयोजक कमेटी के सदस्य पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं. स्थानीय टीम भी मैदान पर पहुंचकर अपना अभ्यास कर रही है.
यह भी पढे़ं- मुंडावर: रात को कुल्हाड़ी-चाकू लेकर घर में घुसा बहू का लवर, पति और सास-ससुर पर किया वार
भिवाड़ी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में 1 दिन बाद 17 और 18 सितंबर को 35 वी आल ओपन खेल कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कबड्डी का महासंग्राम देखने को मिलेगा. यह कबड्डी प्रतियोगिता वीर गुर्जर स्पोर्ट्स क्लब भिवाड़ी की तरफ से आयोजित कराई जा रही है, जिसमें दो कैटेगरी रखी गई है. एक सर्कल कबड्डी और दूसरी राष्ट्र कबड्डी के खेल आयोजित कराए जाएंगे.
किसे कितना मिलेगा पुरस्कार
सर्किल कबड्डी के लिए प्रथम विजेता टीम को 71 हजार रुपये उपविजेता को 51 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रही टीम को 15 हजार रुपये और चौथे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसी तरह राष्ट्रीय कबड्डी में विजेता टीम को 21 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
क्या बोले कार्यक्रम संयोजक पार्षद सुंदर गुर्जर
कार्यक्रम संयोजक पार्षद सुंदर गुर्जर ने बताया कि यह है 35 वी ओपन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें राजस्थान ,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों से करीब 50 से ज्यादा टीमें भाग लेने के लिए आ रही हैं. सभी खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने पीने की व्यवस्था वीर गुर्जर स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से होगी. प्रतियोगिता के दौरान 17 सितंबर को राष्ट्रीय कबड्डी के मैच आयोजित होंगे तो वहीं, 18 सितंबर को ओपन ऑल इंडिया कबड्डी के मैच आयोजित कराए जाएंगे. इसके साथ ही बॉलीबॉल, कप दौड़ जिसमें 100 मीटर 200, 400 और 1600 मीटर गोला फेंक और लंबी कूद शामिल है.
मैदान करवाया जा रहा साफ
प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका चेयरमैन शीशराम तंवर का विशेष सहयोग रहेगा. खेल से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कराई जा रही हैं. सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवाड़ी के खेल मैदान को साफ कराया जा रहा है एवं स्थानीय खिलाड़ी खेल मैदान पर पहुंचकर अपना अभ्यास भी कर रहे हैं.
Reporter Jugal Kishor
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- रामगढ़ MLA और उनके पति जुबेर खान को फेसबुक पर मिली गोली मारने की धमकी, पोस्ट वायरल