रामगढ़: कबड्डी में हार रही टीम ने दूसरी टीम को बैट-बल्लों से पीटा, कई खिलाड़ी घायल
Advertisement

रामगढ़: कबड्डी में हार रही टीम ने दूसरी टीम को बैट-बल्लों से पीटा, कई खिलाड़ी घायल

रामगढ़ क्षेत्र में चल रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में मंगलवार शाम को रामगढ़ के चंडीगढ़ खालसा नगर व नङ्गला बन्जीरका के बीच कबड्डी मैच चल रहा था. इसमें खालसा नगर टीम आगे चल रही थी.

रामगढ़: कबड्डी में हार रही टीम ने दूसरी टीम को बैट-बल्लों से पीटा, कई खिलाड़ी घायल

Ramgarh: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तहत बगड़ राजपूत गांव में चल रहे ब्लॉक स्तरीय कबड्डी मैच में हार रही टीम ने दूसरी टीम पर बैट बल्लो से हमला कर दिया, जिसमें कई खिलाड़ियों को चोटें पहुंची, जिन्हें अस्पताल लाया गया.

रामगढ़ क्षेत्र में चल रही ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में मंगलवार शाम को रामगढ़ के चंडीगढ़ खालसा नगर व नङ्गला बन्जीरका के बीच कबड्डी मैच चल रहा था. इसमें खालसा नगर टीम आगे चल रही थी.

यह भी पढे़ं- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें

इसी दौरान हारती हुई टीम ने सामने वाली टीम से हुए छोटे से विवाद में टीम पर हमला बोल दिया. टीम के साथ कुछ स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हो गए. बैट-बल्लों से हमला कर खालसा नगर की टीम के खिलाड़ियो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इसमे करीब आधा दर्जन खिलाड़ियो को चोटें आई. खालसा नगर की टीम ने ग्रामीणों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. सूचना पर कृष्ण सरपंच ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे को खिलाड़ियों को अस्पताल पहुंचाया.

यहां लोगो ने इस घटना को जातिगत भी बताया. लोगों का आरोप था आरोपी टीम को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था इसलिए घटना के समय अधिकारियों ने फोन तक नहीं ऊठाए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर तहसील दार धीरेंद्र कर्दम अस्पताल पहुंचे और खिलाड़ियो का इलाज शुरू कराया, यहां उन्हें लोगो के आक्रोश को झेलना पड़ा.

अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

Trending news