Rajasthan Crime: थाने में दारू लेकर पहुंचीं घूंघट ओढ़ने वाली महिलाएं, शराब बेचने वालों ने औरतों को पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2427364

Rajasthan Crime: थाने में दारू लेकर पहुंचीं घूंघट ओढ़ने वाली महिलाएं, शराब बेचने वालों ने औरतों को पीटा

Rajasthan Crime: थाने में दारू लेकर घूंघट ओढ़ने वाली महिलाएं पहुंची. शराब बेचने वालों ने औरतों को जमकर पीटा. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Rajasthan Crime: थाने में दारू लेकर पहुंचीं घूंघट ओढ़ने वाली महिलाएं, शराब बेचने वालों ने औरतों को पीटा

Rajasthan Crime: खेड़ली कस्बे के समूची गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री के मामले में महिलाओं द्वारा मंगलवार रात को किए गए विरोध में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मामले में शराब विक्रेताओं द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट करने की नामजद रिपोर्ट भी खेड़ली थाने में दर्ज कराई गई. इसी मामले को लेकर काफी संख्या में महिलाओं ने थाने जाकर मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही महिलाओं ने अपने साथ शराब के क्वार्टर लेकर पुलिस को दिखाकर बताया कि गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है.

समूची की जाटव बस्ती में शराब की अवैध बिक्री के चलते ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस का दावा था कि गांव में अब शराब की कोई अवैध बिक्री नहीं हो रही है लेकिन मामले में मंगलवार रात्रि को एक दुकान के आसपास शराब की बिक्री होने पर काफी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं एकत्रित हो गई थी और दुकान के बाहर विरोध किया. 

रात्रि करीब 9:00 बजे विरोध के दौरान अवैध शराब बेचने वाले गजेंद्र, बीपी सहित अन्य लोगों ने महिलाओं पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट सहित पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. जिसके दौरान एक महिला सिया पत्नी जगजीवन के सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, लेकिन गांव के लोग पुलिस के पहुंचने पर ही उस महिला को अस्पताल लाने को लेकर अड़े गए थे.

इसके बाद सूचना पर खेड़ली पुलिस गांव समूची पहुंची और घायल महिला सिया पत्नी जगजीवन को खेड़ली उप जिला अस्पताल लेकर आई. जहां सिर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक की उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मामले में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गयी. जिसके दौरान पुलिस द्वारा गजेंद्र, बीपी सहित अन्य साथियों के खिलाफ महिलाओं के साथ मारपीट करने और अवैध रूप से शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया.

 पुलिस की कार्यशैली एवं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज महिलाएं थाने पहुंची. इस दौरान महिलाएं अपने साथ देसी शराब के कई क्वार्टर साथ लेकर आई और बताया कि देखिए गांव में अभी भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री लगातार हो रही है. जिसके कारण परिवार के पुरुष शराब पीकर घरों में उत्पाद मचाते हैं. महिलाओं द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस शराब बिक्री रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

Trending news