कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को कठिन परिश्रम करनी चाहिए. जिंदगी में खेल का मैदान हो या शिक्षा एवं दूसरा क्षेत्र हो हार जीत होती रहती है लेकिन आप लोगों को हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर कार्य करना चाहिए.
Trending Photos
Mundawar: अलवर जिले के नीमराना उपखंड स्तरीय राजीव गांधी खेल ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार दोपहर को किया गया. नीमराना ब्लॉक से करीबन 1676 छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में उपखंड स्तर पर कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं 15 सितंबर तक आयोजित होंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह के द्वारा की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को कठिन परिश्रम करनी चाहिए. जिंदगी में खेल का मैदान हो या शिक्षा एवं दूसरा क्षेत्र हो हार जीत होती रहती है लेकिन आप लोगों को हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर कार्य करना चाहिए. सफलता अवश्य मिलती है.
यह भी पढे़ं- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
बच्चे हुए गर्मी से बेहाल
कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चों को सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलजीत यादव का कार्यक्रम 11 बजे दिया गया, जिसके चलते विधायक करीबन एक से 2 घंटे की बीच के अंतराल से लेट पहुंचे. इससे तेज गर्मी उमस के कारण बच्चों का हाल बेहाल रहा. विधायक ने तेज गर्मी का हवाला देते हुए बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने की बात कह कर लेट का कारण दबा दिया गया. बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने के दौरान सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गई.
सीट को लेकर दो जिला पार्षद को उठा कर पीछे जाने को कहा
मंच के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा था, उस दौरान मुख्य अतिथि के आने से पहले जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी एवं जयप्रकाश झाबर को पीछे सीटों पर बैठने को लेकर कहा गया लेकिन दोनों जिला पार्षद सीट को लेकर कहा कि हम भी जनप्रतिनिधि हैं. हमारा भी स्थान निर्धारित है इसलिए दोनों पार्षद अपनी सीट पर बैठे रहे.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर रेखा रानी व्यास एसीओ अलवर, तहसीलदार पुष्पेंद्र चौधरी, विकास अधिकारी संजय यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरिता यादव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार यादव, जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जयप्रकाश झाबर, नीमराना सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव, कमला देवी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सन्नी यदुवंशी, सिलारपुर पूर्व सरपंच दिनेश यादव, परतापुर सरपंच अर्जुन सिंह, जोनायचा कलां सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह,माजरा सरपंच प्रतिनिधि गजानंद मेघवाल, नीमराना नोडल प्रभारी कर्मवीर सिंह यादव, शाहजहांपुर गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल शकुंतला मीना, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू बड़सीवाल, शाहजहांपुर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक धर्मपाल मीणा, शारीरिक शिक्षक सत्यवीर यादव, नरेश चौहान जेएनबी स्कूल कुतीना, गांधी जीवन दर्शन समिति ब्लॉक अध्यक्ष मौजीराम यादव सहित काफी लोग मौजूद रहे.
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की
यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार