अलवर: बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में इलेक्शन कमेटी का गठन न होने पर छात्रों ने किया प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन
महाविद्यालय में इलेक्शन कमेटी के गठन नहीं करने पर विद्यार्थीयों ने प्राचार्य का विरोध किया और प्राचार्य कक्ष के चैनल गेट पर ताला लगा दिया.
Written ByJugal Kishor |Last Updated: Aug 18, 2022, 05:20 PM IST
Alwar: बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने को लेकर विद्यालय के छात्रों में नाराजगी है.
महाविद्यालय में इलेक्शन कमेटी के गठन नहीं करने पर विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय प्राचार्य लवलीना व्यास पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. विद्यार्थीयों ने प्राचार्य का विरोध किया और प्राचार्य कक्ष के चैनल गेट पर ताला लगा दिया.
महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मामला है कि विद्यार्थियों का कहना है कि 18 अगस्त को वोटर लिस्ट विद्यालय प्रशासन को लगानी थी और इससे पहले इलेक्शन कमेटी का गठन हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन ने इलेक्शन कमेटी का गठन तक नहीं किया है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही हैं.
विद्यार्थियों को अभी वोटर लिस्ट के बारे में भी जानकारी नहीं है. इलेक्शन कमिशन का गठन नहीं होने पर छात्र नेताओं के साथ-साथ छात्र संगठनो में भी नाराजगी बनी हुई है. इसको लेकर छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लवलीना व्यास को ज्ञापन सौंपा है.
धरना प्रदर्शन की दी चेतवानी
छात्र नेता अंकित मीणा ने बताया कि तुरंत प्रभाव से इलेक्शन कमेटी का गठन नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इसके अलावा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि यह प्राचार्य की लापरवाही है. नियम के अनुसार अभी तक इलेक्शन कमेटी का गठन हो जाना चाहिए था, यह महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही है.
इधर कॉलेज की प्राचार्य लवलीना व्यास ने कहा कि 11 सदस्य इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया गया है, लेकिन समय की व्यस्तता के कारण और विद्यालय के कार्यों के चलते समय पर इलेक्शन कमेटी का गठन नहीं किया जा सका है. अब इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें 11 सदस्य शामिल किए गए हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.