जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी कर चर्चा की गई.
Trending Photos
Alwar: अलवर सुभाष चौक स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी कर चर्चा की गई.
यह भी पढे़ं- अलवर: पुराना सूचना केंद्र में दुर्गा समारोह की धूम, सप्तमी पर की गई विशेष पूजा
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों का आज जन्मदिन है और दोनों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र देश में सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा कि गुस्से से और लड़ाई से कोई हल नहीं निकलता है. उन्होंने कहा कि एक कहावत भी है कि दे दी हमें आजादी बिना खड़क ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ना तो अंग्रेजों से उन्होंने युद्ध किया और ना ही उन्होंने किसी भी तरह की कोई तलवार चलाई. फिर भी उन्होंने ढाई सौ पुराने राज को उखाड़ कर फेंक दिया और उन्होंने देश को आजादी दिलाई, जिसकी वजह से आज देश खुले में सांस ले रहा है.
सिद्धांतों और ईमानदारी का किया जिक्र
उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराया. उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपने सिद्धांतों और ईमानदारी पर चले उन्होंने कहा कि अगर सिद्धांतों की बात की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो पर चले उन्होंने कहा कि आज देश में भाईचारा खत्म होता जा रहा है. इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के बताए हुए मार्गों पर चलकर समानता का व्यवहार किया जाए भाईचारा बढ़ाया जाए और जो व्यक्ति पिछली लाइन में बैठा हुआ है, उसको आगे लाने का हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए और उस को आगे बढ़ाना चाहिए.
Reporter- Jugal Kishor
अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Video: नोरा फतेही से भी अच्छा डांस करती है यह भैंस, वीडियो में देखिए मजेदार ठुमके
यह भी पढे़ं-Chanakya Niti: अपनाएं इन 3 पक्षियों के आसान गुण, कभी नहीं रुकेगी तरक्की, हर कोई करेगा सम्मान