Assembly By-Election 2024: अलवर में रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने आक्रमण करो अपनाया हुआ है, वहीं, सचिन पायलट की सभा ने सारा रुख मोड़ दिया. अगर बात करें उनके भाषण की तो उन्होंने भाजपा पर सीधा-सीधा हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया.
Trending Photos
Alwar News: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने आक्रमण करो अपनाया हुआ है, वहीं, सचिन पायलट की सभा ने सारा रुख मोड़ दिया. अगर बात करें उनके भाषण की तो उन्होंने भाजपा पर सीधा-सीधा हिंदू मुस्लिम करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि मैं जुबेर खान को बरसों से जानता हूं. हमेशा से सर्व समाज और लोगों के काम करने की बात करते आए. रामगढ़ में बनी एसडीएम कोर्ट, तहसील, थाना और पंचायत भवन सहित अन्य काम जुबेर खान ने अपने समय में कराए.
आर्यन जुबेर को कांग्रेस पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में उतारा है. आर्यन खान को वोट देकर जीते और 4 साल वह काम करें, जो अभी तक नहीं हो पाए. सभी जाति बिरादरी के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं और उनको जीतने का मन बना लिया है. भाजपा कॉलेज स्कूल की बिल्डिंग सहित अन्य जगह भगवाकरण कर रही है. इसको लेकर सचिन पायलट बोले कि भाजपा राजनीति न करे, शिक्षा लेने के लिए कॉलेज और स्कूल ऐसी जगह है, जहां पर सबको एक साथ बैठकर ग्रहण करनी चाहिए. जानबूझकर राजनीतिक हित साधने के लिए अगर भाजपा इस कदर उतर आई है तो यह गलत है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan By-Election 2024: झुंझुनूं, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी में गढ़ बचाने की चुनौती, अन्य सीटों पर साख दांव पर
उन्होंने मीडिया बातचीत में बताया कि आर्यन जुबेर खान भारी बहुमत से जीतने वाले हैं. पार्टी ने नौजवान लड़के पर विश्वास जताया है. वहीं बताया कि सर्वगीय जुबेर खान का सभी जाति के लोगों के साथ अच्छे सम्बंध भी थे. भाजपा के लोग अपनी विचारधारा सभी लोगो पर धोपने का काम कर रहे हैं. ये बिल्कुल गलत है. शिक्षा के साथ ऐसा भेदभाव नही होना चाहिये. आखिर में कहा कि आर्यन जुबेर खान चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेगे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!