कोटपूतली बहरोड जिले की ओएसडी शुभम चौधरी ने बहरोड पहुंची जहां पर उन्होंने मांचल व पंचायत समिति में लग रहे राहत शिविर कैंपों में भाग लिया इस दौरान शिविर में आए ग्रामीणों से रूबरू होए और उनकी समस्याएं सुनी और शिविर में बैठे कर्मचारियों से भी जानकारी ली
Trending Photos
Alwar news: कोटपूतली बहरोड जिले की ओएसडी शुभम चौधरी आज दोपहर को बहरोड पहुंची जहां पर उन्होंने मांचल व पंचायत समिति में लग रहे राहत शिविर कैंपों में भाग लिया. इस दौरान शिविर में आए ग्रामीणों से रूबरू होते हैं उनकी समस्याएं सुनी और शिविर में बैठे कर्मचारियों से भी जानकारी ली. ग्रामीणों से बात करते हुए विशेष अधिकारी शुभम चौधरी ने कहा कि सरकार की जो योजना चल रही है उनका लाभ मिल रहा है या नहीं जिन पर ग्रामीणों ने बताया कि वो कैंप में आए हैं और डॉक्यूमेंट पूरे कर रहे हैं
जिससे जल्दी उनको योजनाओं का लाभ मिलेगा.इस दौरान पंचायत समिति पहुंचने पर कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने कोटपूतली बहरोड जिले की विशेष अधिकारी शुभम चौधरी से आग्रह किया कि बहरोड में भी आधे सरकारी कार्यालय खुले जिससे बहरोड क्षेत्र के लोगों को लाभ मिले हमारी आप से विनती है गुजारिश है कुछ कार्यालय भी क्षेत्र में खोले जाएं जिस पर ओएसडी शुभम चौधरी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया की इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती.साथ ही आपकी बात को मैं मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंच आऊंगी.
यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो
वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने बताया कि हमने आज कोटपूतली से बहरोड क्षेत्र में आधे कार्यालय खोलने की मांगी थी जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती लेकिन हां सभी कार्यालय पनियाला में खुलेंगे.जिसके बाद विशेष अधिकारी बानसूर के लिए रवाना हो गई.इस दौरान बहरोड एसडीएम सचिन यादव तहसीलदार दिनेश यादव विकास अधिकारी मौजूद रहे
REPORTER- ARUN VAISHAN