Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट में बदलाव को लेकर राधामोहन दास अग्रवाल का बयान वायरल, बोले- 'पुराने, सूखे पेड़ गिरेंगे...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583144

Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट में बदलाव को लेकर राधामोहन दास अग्रवाल का बयान वायरल, बोले- 'पुराने, सूखे पेड़ गिरेंगे...'

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में काफी हलचल देखने को मिल रही है. भजनलाल सरकार की कैबिनेट में बड़े बदलाव जल्द संभव है. वहीं प्रदेश भाजपा संगठन में नई टीम भी तैयार की जाने की तैयारी की जा रही है.

Rajasthan Politics: भजनलाल कैबिनेट में बदलाव को लेकर राधामोहन दास अग्रवाल का बयान वायरल, बोले- 'पुराने, सूखे पेड़ गिरेंगे...'

Rajasthan Politics: राजस्थान की भाजपा सरकार और संगठन में बदलाव होने की उम्मीदे हैं. इसकी काफी दिनों से चल रही है. उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद से पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को काफी छूट दे दी है. हालांकि जानकारों का यह भी मानना है कि भजनलाल कैबिनेट हो या राजस्थान भाजपा संगठन बदलाव की फाइनल लिस्ट दिल्ली में ही तय होगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे थे, जिसके बाद से कैबिनेट में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है.

वहीं अब भजनलाल कैबिनेट में बदलाव की चर्चा को हवा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के एक बयान ने और दे दी है. हाल में ही राधामोहन दास अग्रवाल से राजस्थान कैबिनेट में बदलाव को लेकर एक सवाल किया गया. जिसके के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो स्वभाविक प्रक्रिया है. पुराने पेड़, सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे. 

बीते दिन मंगलवार को राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कैबिनेट और भाजपा संगठन में जवान टीम बनेगी, नए कार्यकर्ताओं को पदों पर विराजमान किया जाएगा. अनुभवी कार्यकर्ता अन्य दायित्वों को देखेंगे. नए और पुराने मिलकर एक मजबूत संगठन बनाएंगे.

राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जो जमे रहते हैं, वो जम जाते हैं. उनका उपयोग करना चाहिए और नए लोगों को भी मौका देना चाहिए है.  मंत्रिमंडल में अनुभवी लोग है. मंत्रिमंडल की एक सीमा होती है. सभी विधायक तो मंत्री नहीं बन सकते हैं. भाजपा ऐसे कार्यकर्ताओं से भरी है, जिसमें सभी एक से बढ़कर एक हीरे है.

Trending news