Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई के महू खेड़ा गांव में नए साल की शुरुआत टाइगर के साथ हुई. आज अचानक से गांव में टाइगर आ गया. वहीं, टाइगर ने 3 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया, जिनका अभी इलाज चल रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: दौसा जिले के बांदीकुई के महू खेड़ा गांव में टाइगर ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. टाइगर की दहाड़ पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो टाइगर दीवार के समीप बैठा दिखाई दिया. जैसे ही लोगों ने शोरगुल शुरू किया, तो टाइगर ने दहाड़ना शुरू कर दिया. उस दौरान टाइगर ने तीन लोगों को घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टाइगर को रेस्क्यू करने के लिए निकल चुकी है टीम
वहीं, दौसा डीएफओ अजीत ऊंचेई से फोन पर बात हुई, तो उनका कहना है कि संभावित टाइगर सरिस्का से निकलकर इधर आ गया. बांदीकुई का वन क्षेत्र सरिस्का से लगता हुआ है. ऐसे में पूर्व में भी टाइगर के यहां मूवमेंट हो चुके. सरिस्का वन विभाग की टीम से बात हुई है, वह ट्रॅकुलीज के लिए वहां से टीम भेज रहे हैं. साथ ही जयपुर वन विभाग में भी बात हुई है. वहां से भी टीम पहुंच रही है.
#Dausa #बांदीकुई महुंखेडा में टाइगर का हमला
हमला कर 3 लोगों को किया घायल, महुखेड़ा गांव के कोली मौहल्ला का मामला, सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, लोगों में बना हुआ भय का माहौल, घायलों को लाया गया उपजिला अस्पताल बांदीकुई, संभवतया सरिस्का से निकलकर महुखेड़ा बाघ…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 1, 2025
टाइगर के मूवमेंट को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी की हुई है, तो वहीं ग्रामीणों को टाइगर मूवमेंट क्षेत्र से दूर किया जा रहा है, ताकि टाइगर के मूवमेंट से कोई अनहोनी नहीं हो. फिलहाल, पुलिस प्रशासन और वन विभाग टाइगर के मूवमेंट को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है.
रिपोर्टर- लक्ष्मी अवतार शर्मा
ये भी पढ़ें- होटल से लेकर रेगिस्तान तक सब रहा हाउसफुल, आतिशबाजियों के साथ 2025 का हुआ वेलकम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!