Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने नए साल 2025 को लेकर प्रदेशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा. सीएम भजनलाल ने कहा कि वर्ष 2025 में हम नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे.
Trending Photos
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश वासियों के नाम खुला पत्र लिखा. कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत से पहले पत्र लिखा और कहा कि 2024 का साल देश प्रदेश के लिए कई उपलब्धियों वाला रहा. 500 साल का लंबा संघर्ष समाप्त हुआ, जब भगवान श्रीराम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हुए. सीएम बोले कि देशवासियों की तरह मेरा भी यह सपना था. मुझे गर्व है कि मैं मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सका. यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव था.
सीएम भजनलाल ने कहा कि 2024 में ईआरसीपी बपीकेसी लिंक परियोजना की सौगात प्रदेश को मिली. यमुना जल समझौते ने शेखावाटी के लोगों का इंतजार खत्म किया. यह परियोजनाएं प्रदेश में मील का पत्थर साबित होंगी. पहली बार भर्ती परीक्षाओं का 2 साल का कैलेंडर जारी कर युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जरिए रोजगार दिए गए. पेरिस पैरालंपिक में प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया और तीन पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया.
सीएम भजनलाल ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि की बढ़ी हुई किस्त मिली. मातृ वंदना योजना के तहत साढ़े चार लाख महिलाओं को मदद मिली. 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हुए. बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई. सरकार ने ₹450 में गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा किया. मुख्यमंत्री ने पत्र में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें 35 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड एमओयू हुए. यह प्रदेश के औद्योगिक विकास को अभूतपूर्व गति देगा. सीएम बोले कि किसान भाइयों को साल 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है. इसके लिए ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हज़ार करोड़ रुपए के एमओयू किए.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि आपने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर सरकार की विकासपरक नीतियों पर भरोसा जताया है. इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. वर्ष 2025 में हम नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे. सीएम बोले कि मैं विश्वास करता हूं कि आने वाला वर्ष भी उपलब्धियां से भरा रहेगा.
रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था बालक, एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!