Rajasthan Live News: यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को लाया गया जोधपुर, एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583069

Rajasthan Live News: यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को लाया गया जोधपुर, एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Rajasthan Live News: नए साल का स्वागत पूरे देश ने धूमधाम से किया. वहीं नए साल की पहली सुबह लोगों ने आराध्य देव गोविंद देव जी के दर्शन किए. वहीं, यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर लाया गया. एयरपोर्ट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी दिखी.

 

Rajasthan Live News: यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को लाया गया जोधपुर, एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भीड़
LIVE Blog

Rajasthan Live News: नए साल का स्वागत पूरे देश ने धूमधाम से किया. यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर लाया गया. एयरपोर्ट पर भक्तों की भीड़ उमड़ी दिखी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लोगों की हर गतविधि पर पैनी नजर रखे हुए है, ताकि नए साल पर कोई हादसा न हो.

01 January 2025
18:45 PM

जोधपुर 
यौन शोषण में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को लाया गया जोधपुर
एयरपोर्ट पर भक्तों की रही भारी भीड़ मौजूद 
इंडिगो मुंबई की फ्लाइट भक्तों से पूरी भरकर पहुंची जोधपुर
पुणे के माधव बाग आयुर्वेदिक अस्पताल में चल रहा था इलाज 
पुलिस कस्टडी में आसाराम को मिली थी पेरोल
हाइकोर्ट से 15 दिन की आसाराम को मिली थी पेरोल

11:13 AM

Rajasthan Live News: JDA में नववर्ष से आमजन के लिए प्रवेश की नई व्यवस्था लागू

जयपुर- JDA में नववर्ष से आमजन के लिए प्रवेश की नई व्यवस्था लागू, अब आमजन को पहले बनवाना होगा पास, तभी होगा प्रवेश, JDA ने आज विभिन्न प्रकोष्ठों के बाहर लगाए सुरक्षाकर्मी, बिना प्रवेश पत्र वालों को रोका, तीन बजे बाद जा सकेंगे अंदर, दोपहर 1 से 3 बजे तक बनेंगे प्रवेश पत्र, आज कुछ लोग विभिन्न कार्यों के लिए जोन कार्यालयों में जाने लगे, तभी सुरक्षा प्रहरियों ने रोकते हुए कहा- दोपहर बाद प्रवेश पत्र बनवाकर लाएं, JDA में नई व्यवस्था से आमजन के लिए मुश्किलें या कम होंगी, एक सप्ताह बाद नई व्यवस्था के परीक्षण और लोगों के अनुभव से आएंगी सामने.

10:59 AM

Rajasthan Live News: ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामला

कोटपूतली, ऑपरेशन चेतना रेस्क्यू मामला, चेतना के बेहद करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, जल्द ही गड्ढे में फंसी चेतना को बाहर निकालेगी रेस्क्यू टीम, प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, विधायक और जिला कलेक्टर ने परिजनों से की बात.

08:18 AM

Rajasthan Live News: महुंखेडा में टाइगर का हमला

महुंखेडा में टाइगर का हमला, हमला कर तीन लोगों को किया घायल, महुखेड़ा गांव के कोली मौहल्ला का मामला, सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, लोगों में बना हुआ भय का माहौल, घायलों को लाया गया उपजिला अस्पताल, बांदीकुई संभवतया सरिस्का से निकलकर महुखेड़ा बाघ के पहुंचने की संभावना, विनोद मीना को गंभीर अवस्था में किया गया जयपुर रैफर, उगा महावर को रैणी अस्पताल पहुंचाया, बाबू लाल मीना को बांदीकुई उपजिला अस्पताल में दिया गया उपचार.

08:16 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी का लौठा में मौजूद

डीग, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूंछरी का लौठा में मौजूद, मुकुट मुखारविंद पर किया अभिषेक, सुबह श्री नाथ जी मंदिर में मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ किए श्रीनाथ जी के मंगला दर्शन, श्रीनाथ जी मन्दिर में भी अभिषेक करेंगे सीएम.

08:14 AM

Rajasthan Live News: नए साल पर महिलाओं को तोहफा

जयपुर, नए साल पर कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, 14.50 रुपये कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, 1846 की जगह अब 1831.50 रुपये में मिलेगा, घरेलू सिलेंडर के दाम 806.50 रुपये यथावत.

08:13 AM

Rajasthan Live News: ऑरेंज-यलो अलर्ट बाद भी खाटूश्याम मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु

जयपुर,  श्याम प्रेमियों की दीवानगी, सर्दी के ऑरेंज-यलो अलर्ट बाद भी खाटूश्याम मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु, रिंगस से हाथों में निशान लिए पैदल चल रहे श्रद्धालु, 10 मीटर दृष्यता के बाद भी श्याम भक्त दर्शन पाने पहुंच रहे खाटू धाम, नववर्ष पर कोहरे के बीच रींगस, शाहपुर, पलसाना, आलोदा, मंडा, दांता वाली साइड से प्रत्येक गाड़ी खाटूश्याम जी की ओर पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अगले 3 दिनों के लिए जाब्ता रखा तैनात, पुलिस प्रशासन और खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी द्वारा 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या अनुसार रखी जाब्ता व्यवस्था, बेहतर व्यवस्था के चलते तत्काल श्रद्धालुओ को बाबा दे रहे दर्शन.

08:08 AM

Rajasthan Live News: हाड़ कंपाने वाली सर्दी में दर्शन के लिए मंदिरों में लगी भीड़

जयपुर, राजधानी जयपुर में प्रचंड ठंड, हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्तक सर्दी से बढ़ी, जयपुर शहर में ठिठुरन सीकर रोड, अजमेर रोड, चोमू पुलिया पर कोहरे का प्रकोप लोग कंबल ,शॉल औढ़कर निकल रहे घरों से नववर्ष पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर खाटू श्याम मंदिर में लोग पहुंच रहे दर्शन करने.

08:07 AM

Rajasthan Live News: नए साल की शुरुआत आराध्य देव के साथ

जयपुर, नए साल की शुरुआत आराध्यदेव के साथ, मंगला झांकी में नए साल की नई सुबह पर उमड़ा आस्था का सैलाब, गोविंददेवदेव जी मंदिर में भक्तों का सैलाब, सुबह 5 बजे की मंगला झांकी में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक, सर्दी के तीखे तेवर के बीच भक्त पहुचे गोविन्ददेव जी मंदिर, आस्था का सैलाब इतना कि मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं थी.

Trending news