Baran News: बारां में नये साल का जश्न मनाया गया. युवाओं में बड़ी संख्या में नया वर्ष मनाने का जोश रहा. जहां नववर्ष 2025 के आगाज के लिए युवा डीजे पर थिरके तो वहीं इस दौरान रिसोर्ट में जश्न का माहोल रहा.
Trending Photos
Baran News: बारां में नये साल का जश्न मनाया गया. युवाओं में बड़ी संख्या में नया वर्ष मनाने का जोश रहा. जहां नववर्ष 2025 के आगाज के लिए युवा डीजे पर थिरके तो वहीं इस दौरान रिसोर्ट में जश्न का माहोल रहा. नव वर्ष में इस दौरान बारां पुलिस भी रात भर मुस्तैद रही.
नव वर्ष में इस दौरान बारां पुलिस भी रात भर मुस्तैद रही. बारां शहर के हर चौराह पर देर रात तक बारां पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुये बारां डीएसपी के नेतृत्व में कार्यवाही की. जहां एक और युवाओं में नये वर्ष का जोश था तो बारां पुलिस भी चौकन्नी थी की शहर में हुदडंग ना हो.
बारां डीएसपी ओमेन्द्र शेखावत ने बताया कि बारां शहर के हर चौराहे पर पुलिस कर्मी तैनात है. आज नववर्ष है युवाओं में जोश है. हुदडंग करने वाले युवाओं को रोका जायेगा. वहीं शराब के नशे में वाहन चलाने वालों को रोक कर समझाने का प्रयास किया नहीं मामने पर कार्यवाही की गई.