Alwar News: पूर्व सांसद रामसिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1816018

Alwar News: पूर्व सांसद रामसिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Alwar News: अलवर के किशनगढ़ बास से कांग्रेस के नेता, पूर्व सांसद रामसिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, उपखण्ड प्रशासन नें पुष्पचक्र अर्पित करके उनको आखिरी विदाई दी है,पुलिस के जवानों नें दी सलामी.लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 

Alwar News: पूर्व सांसद रामसिंह यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Alwar News: अलवर के किशनगढ़ बास से कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव के अंतिम संस्कार में अनेक दिग्गज नेता शामिल हुए. पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव का देहान्त 07 अगस्त को जयपुर में हुआ, और उनके पार्थिव उनके किशनगढ़ बास निवास पर लाया गया. शरीर का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सांसद एडवोकेट रामसिंह यादव कांग्रेस के एक दिग्गज नेता थे. रामसिंह यादव का सोमवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे एक महीने से कोमा में थे.यादव 1980 व 1984 में दो बार लगातार अलवर लोक सभा से सांसद रहे. 

1972 से 1977 तक मुण्डावर विधानसभा के विधायक रहे व 1973 से 1977 तक विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे. यादव बोफोर्स तौप घाटाले की जांच के लिए बनाई गई जेपीसी में वे सदस्य रहे थे तथा वे राजीव गाँधी के नजदीकी नेताओं में रहे थे.

यादव को पिछले 7 जुलाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था और कोमा में चले गये. यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होकर विधायक दीपचंद खैरिया,विधायक संदीप यादव, पूर्व प्रधान पद्मश्री सूर्यदेव बारेठ, पूर्व सांसद करण सिंह यादव, पूर्व मंत्री नसरू खान, पूर्व विधायक रामहेत यादव, प्रधान बीपी सुमन, पूर्व प्रधान विनय व्यास, कांग्रेस पीसीसी सदस्य बलराम यादव, कांग्रेस नेता राम यादव, पूर्व सरपंच अजय चौधरी, जिला परिषद सदस्य दिनेश यादव, भाजपा नेता खिल्लीमल जैन,

मेव सदर शेर मोहम्मद, रिटायर्ड रिटायर्ड मामन सिंह, कांग्रेस नेता देशराज यादव, अजीत यादव,सहित अनेक दिग्गज नेता और अधिकारी गणमान्यजनों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुड़ी व विधायक दीपचन्द खैरिया नें उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये तथा पुलिस जवानों नें उन्हें सलामी दी.

ये भी पढ़ें-  Sikar News: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, ये कार्यक्रम रहे खास

 

Trending news