Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने जारी की कैम्पेन कमेटी की लिस्ट, पायलट- गहलोत समेत इन 32 नेताओं के नाम शामिल
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने जारी की कैम्पेन कमेटी की लिस्ट, पायलट- गहलोत समेत इन 32 नेताओं के नाम शामिल

Rajasthan live News, 06 April 2024:लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने  राजस्थान के लिए कैम्पेन कमेटी की लिस्ट जारी कर दी है , जिसमें गहलोत - पायलट के साथ 32 नेताओं के नाम शामिल किए गए है. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 06 April 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं. आज, 6 अप्रैल को पीएम मोदी  ने पुष्कर में अजमेर और नागौर प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के लिए AICC ने  राजस्थान के लिए कैम्पेन कमेटी की लिस्ट जारी कर दी है , जिसमें गहलोत - पायलट के साथ 32 नेताओं के नाम शामिल किए गए है. , जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...

06 April 2024
23:20 PM

AICC ने जारी की कैम्पेन कमेटी.
 राजस्थान के लिए बनाई कैम्पेन कमेटी 
गोविन्द डोटासरा, अशोक गहलोत, सीपी जोशी समेत लिस्ट में 32 नेताओं के नाम  
सचिन पायलट, भंवर जितेन्द्र को भी किया शामिल
अग्रिम संगठनों के अध्य्क्ष होंगे कमेटी के सदस्य

fallback

20:56 PM

गृहमंत्री अमित शाह का पलटवार, x पर वार 
'कांग्रेस की जानकारी के लिए, यह अनुच्छेद 371 नहीं' बल्कि अनुच्छेद 370 था' 
'जिसे मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था' 
'हालांकि, कांग्रेस से ऐसी भयानक गलतियां करने की अपेक्षा ही की जाती है'
 'इसके जरिए की गई ऐसी भूलों ने दशकों से हमारे देश को परेशान किया है'
 खरगे ने जयपुर में कहा 370 हटाने से राजस्थान का क्या लेना देना, कश्मीर में बात करें?

20:46 PM

गृहमंत्री अमित शाह का पलटवार, x पर वार 
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के 370 वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार
 X अकाउंट पर अमित शाह ने लिखा पोस्ट- "कश्मीर से क्या वास्ता है?" 
'यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है' 
'मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा' 
'कांग्रेस को यह नहीं पता की कश्मीर में शांति और सुरक्षा... ... के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी' 
'लेकिन यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है'
 'भारत के विचार को न समझ पाने के लिए पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी'
 'ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है' 
'जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है' 
'जनता कांग्रेस को जरूर जवाब देगी' अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा

 

20:36 PM

टोंक -  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रोड शो

रोड शो के दौरान कांग्रेस पर हमलावर हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
केजरीवाल भी कहता था मेरे गिरेबान में हाथ डालकर देखो वो भी जेल में चक्की पीस रहा है
और इस तरह बोलने वाले डोटासरा और अशोक गहलोत भी जल्दी ही उससे मिलकर चक्की पीसेंगे
चोर हमेशा कीचड़ उछालते हैं लेकिन ईडी जल्दी ही इनके गिरबान में हाथ डालेगी और ये भी जेल की चक्की पीसेंगे
स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खोलकर पेपर लीक करवाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे
 सभी पेपर लीक मामले में शामिल माफिया नेता जल्द ही जेल जाएंगे

18:45 PM

पीएम मोदी बोले मैं गरीब मां का बेटा हूं, नारी शक्ति को नमन कर कहा अभी जो किया वो तो ट्रेलर है

 

18:35 PM

Rajasthan: पुष्कर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप

 

18:27 PM

PM Modi: एक तो करेला ऊपर से... पेपर लीक का जिक्र कर कांग्रेस पर पीएम मोदी का जोरदार हमला  

 

 

 

15:49 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए

दस साल में जो कारवाई देखी वो तो ट्रेलर है, असली कार्रवाई तो अभी बाकी है

15:41 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन मोदी से चिढ़ता है

कांग्रेस से कहता हूं कि जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा

मेरी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है. भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए

15:37 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

मोदी ने पिछले दस साल में इनकी लूट की दुकान का शटर बंद कर दिया.इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं.

कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे पहुंचते हैं

हमने जांच करवाई तो दस करोड़ फर्जी लाभार्थियों का नाम जोड़ रखा था.

मैंने जांच एजेंसियों को खुली छूट दे रखी है, कांग्रेस सांसद के पास से 300 करोड़ नगद मिले,

15:32 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

नियत सही तो नतीजे सही

महिला पायलट का दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतिशत भारत का है

हमे देश को बहुत आगे लेकर जाना है, इसलिए कहता हूं आपका सपना मोदी का संकल्प है

2047 तक भारत को विकसित बनाना है, दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाना है, हर हाल में आत्मनिर्भर बनाना है

देश की नारी शक्ति भी कह रही है, मोदी को जिताएंगे, मोदी आप सब के बीच से है, सामान्य परिवार से निकल कर आया है, एक जमाना था आपकी तरह बूथ पर काम करता था, दीवार पर पेंट करता था, पोस्टर लगता था, आपके ही बीच से निकल कर आया हूं

कांग्रेस और शाही परिवार के नामदर इस कामदार को गाली देते है,

यह कामदार ऐसा है जो हर गाली को पचा जाता है,

मोदी आज देश की जनता के साथ चट्टान के साथ खड़ा है

मोदी ने आज इनकी लूट की दुकान का शटर गिरा दिया है

15:28 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

करोड़ों बहनों के पास बैंक खाता नहीं था.  उनका खाता खुलवा दिया. हमारी सरकार ने सोचा पीएम आवास में मकान देंगे तो महिलाओं के नाम देंगे

15:26 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

राजस्थान वीर माताओं की भूमि है

गोद में ही वीर पुत्र पैदा होते हैं 

बेटे सेना में जा सकते थे लेकिन बेटियां नहीं

मैने बेटियों के लिए सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए

मैं गरीब मां का बेटा हूं, इसलिए हर मां का दुख दर्द भलीभांति समझता हूं

माताओं बहनों के साथ उनके दर्द और जरूरतों को कांग्रेस ने कभी नहीं समझा,आपने 2014 में इस बेटे को आशीर्वाद दिया, इस बेटे ने मातृशक्ति का जीवन आसान बनाने में पूरी शक्ति लगा दी, 12 करोड़ शौचालय बनाए है, 11 करोड़ महिलाओं के परिवारों के घर नल से पानी पहुंचा. हमने 10 करोड़ बहनों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा. एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया है. मेरा सपना है 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं, आप अपना आशीर्वाद दें ताकि सपना पूरा हो सके.

15:25 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

मैं गरीब मां का बेटा हूं इसलिए हर गरीब मां का दुख दर्द समझ सकता हूं-पीएम मोदी

माताओं बहनों को चूल्हे की धुंआ से मुक्ति दिलाने का काम किया-पीएम मोदी

15:21 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

क्या ऐसी कांग्रेस देश हित में काम कर सकती है

कांग्रेस ने कभी नारी शक्ति की परवाह नहीं की

ये नारी शक्ति जवाब मांगने के लिए तैयार है

आजादी के बाद बेटियों का जीवन नर्क बना दिया

15:20 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

विकास की तेज रफ्तार सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर सकती है

कांग्रेस ने कल झूठ का पुलिंदा जारी किया

कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा पीएम मोदी ने बताया

कांग्रेस को बेनकाब करने वाला पुलिंदा है-पीएम मोदी

हर पन्ने पर भारत के टुकड़े करने की बात कही है-पीएम मोदी

15:19 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

जब से भाजपा आई है चर्चा बदला गई है, अब चर्चा पेपर माफियाओं पर हो रही कार्रवाई की है, अपराधियों पर कसते कानून के शिकंजे की खबरें आ रही हैं, ERCP पर सहमति बन गई है, इस योजना से प्रदेश के बड़े इलाके में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है.

15:18 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

प्रदेश में कांग्रेस राज में आए दिन पेपर लीक होते थे, माफिया बेलगाम थे, बेटियों के साथ अत्याचार की खबरें थी, पानी की विकराल होती समस्या, लूट की हिस्सेदारी वाली सरकार कांग्रेस की थी

15:15 PM

पीएम मोदी का संबोधन में कहा-

राजस्थान में भी एक से बढ़कर एक एक्सप्रेस वे बन रहे

विकास की नई ऊंचाइयों की और बढ़ रहा राजस्थान

कांग्रेस जहां रहती है वहां विकास हो ही नहीं सकता,

कांग्रेस ने ना गरीब की परवाह की और ना ही वंचितों शोषितो युवाओं के बारे में सोचा 

कांग्रेस के बारे में यही कहा जा सकता है, एक तो करेला कड़वा ऊपर से नीम चढ़ा

15:14 PM

पीएम मोदी का संबोधन में कहा-

2014 के बाद देश में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई, 

दशकों बाद देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी, 

आज भारत समुंद्र पर बड़े बड़े पुल बना रहा, 

पहाड़ों में भी सीमा की सुरक्षा बढ़ा रहा

2024 का यह चुनाव एक बड़ा अवसर है, सामान्य चुनाव नहीं है, 

याद कीजिए इतने दशकों से देश में जोड़ तोड़ सरकार चल रही थी...

...गठबंधन की मजबूरियां के चलते देश का हित पीछे छूट गया

15:12 PM

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा-

नागौर वीर तेजाजी भक्त शिरोमणि मीरां बाई की भूमि है 

आज 6 अप्रैल को ही भाजपा को स्थापना हुई

आज पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला

ब्रह्मा जी सृष्टि के नियंता है, भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रयत्नशील है

यह क्षेत्र भी कमल से पहचान है

भाजपा भी देश में कमल खिलाने जा रही है

पूरा देश कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार,

4 जून 400 पार का भी पीएम ने लगवाया नारा

15:08 PM

पीएम मोदी का भाषण शुरू 

राम राम सा बोलकर शुरू किया भाषण

बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं को विशेष रूप से नमस्कार किया

जय पुष्करराज की, ब्रह्मा जी की जय, सावित्री माता की जय के लगाया उद्घोष

fallback

15:04 PM

सीएम भजनलाल का संबोधन 

भजन लाल शर्मा ने कहा-

जनसंघ ने वादा किया था 370 हटाएंगे, आज वो करके दिखाया

राम मंदिर का निर्माण भी करके दिखाया, हमारा मजाक उड़ाया जाता था,

500 सालो का संघर्ष चंद मिनटों में राम लला की स्थापना से दूर हुआ,

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिन का कठिन तप किया,

25 सीटें प्रदेश से जीतकर हम देंगे और जीत का अंतर भी बढ़ा कर देंगे,

15:02 PM

सीएम भजनलाल का संबोधन 

भजन लाल शर्मा ने कहा-सबसे पहले राष्ट्र की सेवा करना हमारा संकल्प हैं

भजन लाल शर्मा ने कहा-ब्रह्मा की नगरी पर पीएम मोदी का स्वागत

भजन लाल शर्मा ने कहा-हमने राष्ट्रसेवा को सर्वोपरि रखा है

भजन लाल शर्मा ने कहा- आज पार्टी जहां खड़ी हैं उसके पीछे त्याग और समर्पण रहा है

14:55 PM

पीएम की पुष्कर में चुनावी सभा,

सीएम भजनलाल का संबोधन शुरू,

भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी जिंदाबाद के लगवाए नारे

14:55 PM

मंच पर दिख रहे अजमेर संभाग के नेता और कार्यकर्ता 

मंच पर नजर नहीं आए चूरू और कोटपूतली वाले नेता 

चूरू की साभ में पीएम मोदी ने किया था निवेदन

लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और ज्योति मिर्धा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तेजाजी की चांदी तस्वीर भेंट की

14:49 PM

Pm मोदी पहुंचे मंच पर, मोदी मोदी के नारे गूंज पंडाल में. मोदी ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अब तक सबसे बड़ी जनसभा

भाजपा के 45 में स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 45 कमल के फूल भेंट किए गए

सफा पहनकर सफा पहनकर और बड़ी माला से प्रधानमंत्री का किया गया अभिनंदन 

14:46 PM

पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर पहुंचा पुष्कर

14:31 PM

पुष्कर में पीएम मोदी की विजय शंखनाद सभा,
डिप्टी सीएम दिया कुमारी का संबोधन,
पीएम मोदी देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में काम कर रहे,
बहुत जल्द देश विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगी,
नारी वंदन अधिनियम के जरिए महिलाओ को दिया आरक्षण

14:30 PM

पुष्कर में पीएम मोदी की सभा,
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का संबोधन,
देश मोदी की अगुवाई में विकसित भारत के सफर पर आगे बढ़ रहा,
देशवासियों के लिए दिन रात लगे रहते है मोदी,
प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है,
कुछ ही समय में बहुत कुछ काम किया गया है,
आने वाले समय में बहुत कुछ और भी हो

14:20 PM

पुष्कर में मोदी की चुनावी सभा,
मंच पर पहुंची डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी,

14:03 PM

पीएम मोदी पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट

कुछ ही देर में पहुंचेंगे पुष्कर

इसके बाद शुरू होगी पीएम मोदी की अजमेर से बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में  जनसभा

13:39 PM

पीएम मोदी की पुष्कर में चुनावी सभा, मंच पर पहुंची नागौर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी,

13:32 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली, 
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे तीर्थ नगरी पुष्कर, 
पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना का है कार्यक्रम, 
हेलीपैड के नजदीक एक निजी होटल में तीर्थ पुरोहित करेंगे स्वागत, 
तीर्थ पुरोहितों का होगा मुख्यमंत्री से संवाद,

13:26 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर में  विजय शंखनाद रैली
पुष्कर के मेला मैदान में रखी गई है पीएम मोदी को जनसभा
जनसभा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष कार्यकर्ता बच्चे पहुंचे सभा स्थल पर
प्रधानमंत्री दोपहर 2.30 बजे से 3.15 बजे तक सभा को करेंगे संबोधित

 

12:50 PM

कांग्रेस की जयपुर में रैली से पहले डोटासरा का पीएम मोदी पर तीखा प्रहार

12:20 PM

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर में कांग्रेस की चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ है. कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है. 

 

11:54 AM

Rajasthan News: सचिन पायलट विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर पहुंच गए हैं. प्रमोद तिवारी और नीरज डांगी भी साथ में आए हैं. आज कांग्रेस की जयपुर में हो रही बड़ी सभा में तीनों नेता शामिल होंगे. थोड़ी देर में खड़गे, सोनिया व प्रियंका गांधी भी जयपुर पहुंचेंगे. 

11:31 AM

मुख्य सचिव सुधांश पंत का सिंधी कैंप पर निरीक्षण

इस बार औचक के बजाय रहा प्लान्ड निरीक्षण. मुख्य सचिव के आगमन से पौने घंटे पहले से थी निरीक्षण की सूचना. इस कारण पहले से प्रशासन ने करा दी बस स्टैंड पर साफ-सफाई. हालांकि, फिर भी कई हिस्सों में मिली गंदगी. टॉयलेट्स की हालत देख बुरी तरह नाराज हुए सुधांश पंत. इनका रिनोवेशन कराने के संबंध में दिए निर्देश. प्लेटफार्म पर साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने के लिए कहा. मुख्य प्रबंधक सहित अन्य अफसरों को व्यवस्था सुधारने को कहा. एसीएस श्रेया गुहा भी रही दौरे में साथ. श्रेया गुहा ने 2 अप्रैल को भी किया था सिंधी कैंप का निरीक्षण.

 
11:03 AM

चुनाव के साथ-साथ बजेगा शादियों का ढोल

राज्य में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग और 18 अप्रैल से कई विवाह मुहूर्त हैं. ऐसे में जिनकी ड्यूटी चुनावों में होगी, उनका शादी समारोह में शामिल होना मुश्किल होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, इस दिन भी कई घरों में शादियां होंगी. 13 अप्रैल को मीनमल मास खत्म होगा. खरमास समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल से शादी-विवाह दोबारा शुरू होंगे.

 
10:35 AM

जयपुर में आज कांग्रेस की बड़ी चुनावी रैली का आयोजन है. विद्याधर नगर स्टेडियम पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संबोधन होगा. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई नेताओं की मौजूदगी रहेगी. वहीं, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा और अजमेर संसदीय क्षेत्र के नेता–कार्यकर्ता जनसभा में मौजूद रहेंगे. यहीं से कांग्रेस पार्टी जनता के बीच अपना घोषणापत्र जारी करेगी.

10:11 AM

Rajasthan News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, नीरज डांगी और प्रणव झा जयपुर आ रहे हैं. सुबह 11:30 बजे तक पायलट और प्रमोद तिवारी जयपुर पहुंचेंगे. 

10:07 AM
राहुल गांधी का जयपुर आगमन हुआ स्थगित
जयपुर में आज कांग्रेस की बड़ी सभा का आयोजन किया गया है. सभा में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर आएंगे. वहीं, राहुल गांधी जयपुर नहीं आ रहे हैं.
 

 

09:50 AM

यूपी सीएम का राजस्थान दौरा कल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान दौरे पर रहेंगे. 7 अप्रैल को यूपी सीएम हेलीकॉप्टर से 12 बजे लालसोट आएंगे. यहां यूपी सीएम भाजपा प्रत्याशी के समर्थन जनसभा करेंगे. योगी की सभा को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे हैं.

 

09:20 AM

राहुल गांधी के आज जयपुर आगमन पर संशय
कांग्रेस की आज जयपुर में बड़ी सभा है, जिसमें शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर आएंगे. विशेष विमान से सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हालांकि, राहुल गांधी के जयपुर आगमन पर अभी संशय है. 

08:55 AM

Rajasthan News: कांग्रेस आज दोपहर 1 बजे जयपुर के विद्याधर नगर में न्याय पत्र की घोषणा करेगी.

fallback

 

08:30 AM

प्रियंका गांधी नहीं आएंगी जयपुर
कांग्रेस की आज जयपुर में बड़ी सभा होने वाली है. ऐसे में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर आएंगे. विशेष विमान से तीनों जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हालांकि, प्रियंका गांधी जयपुर नहीं आएंगी. 

08:28 AM

आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान से होकर एक के बाद एक गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, आज भी प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ होकर गुजर रहा है, जिसके चलते आज कुछ जिलों हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी थोड़ी नर्मी देखी जा सकती है.

07:59 AM

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच टक्कर
Rajasthan News:
जयपुर में आज IPL का महा मुकाबला होने वाला है. आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स बेंगलुरु चैलेंजर्स के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. ऐसे में SMS स्टेडियम में आज जनसैलाब उमड़ेगा. वहीं, जयपुर वासियों में विराट कोहली को देखने का खास उत्साह नजर आ रहा है. 

07:30 AM

कांग्रेस की जनसभा
Rajasthan News:
आज सुबह 11 बजे जयपुर में विद्याधर नगर मैदान में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. राजस्थान लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की पहली बड़ी जनसभा होने वाली है. बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस ने दिल्ली में अपना घोषणा-पत्र जारी किया था. ऐसे में आज नेताओं का संबोधन मेनिफेस्टो के इर्द-गिर्द ही रहेगा. नेता राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर भी बात रखेंगे. यहां पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें-जयपुर में कांग्रेस की जनसभा आज, सोनिया और खड़गे भरेंगे चुनावी हुंकार, पढ़ें...

 

07:00 AM

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस आज 

Rajasthan News: भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश कार्यालय पर सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही संगठन की विभिन्न गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इस मौके पर पार्टी ‘‘फिर एक बार, मोदी सरकार’’ के नारे के साथ देशभर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. वहीं, आज भाजपा कार्यकर्ता घर घर पार्टी का झंडा लगाएंगे.

 
 

 

06:50 AM

पीएम मोदी का पुष्कर दौरा
Rajasthan News:
पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पीएम पुष्कर में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे बीजेपी अजमेर और नागौर प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

01:09 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद रैली

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंच चुके हैं. पुष्कर सरोवर पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम है. हेलीपैड के नजदीक एक निजी होटल में तीर्थ पुरोहित सीएम का स्वागत करेंगे. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों का मुख्यमंत्री से संवाद होगा.

 

Trending news