Ajmer news: एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाए बड़े आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1776160

Ajmer news: एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाए बड़े आरोप

Ajmer news: अजमेर जिले में ब्यावर क्षेत्र में सरकार की ओर से संचालित एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में एंबुलेंस चालक के साथ भी मारपीट की है. जिसे लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है.

Ajmer news: एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाए बड़े आरोप

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले में ब्यावर क्षेत्र में सरकार की ओर से संचालित एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस मामले में एंबुलेंस चालक के साथ भी मारपीट की है. जिसे लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है. जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय जगमालपुरा निवासी भुवान सिंह कि अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर राजकीय अमृत कौर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अजमेर रेफर कर दिया और डॉक्टर के कहने पर परिजन 108 एंबुलेंस के जरिए भुवान सिंह को अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रवाना हुए. 

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर कान के टोप्स व मंगलसूत्र ले भागे बदमाश, पुलिस ने तीन घंटे में किया गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि अजमेर रेफर कर दिया गया लेकिन 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर ही चालू नहीं हुआ. जिसके चलते ब्यावर सदर थाने के नजदीक ही भुवान सिंह की मौत हो गई. जिसके चलते हंगामा हो गया. अपने पिता की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया परिजनों ने आक्रोश में आकर एंबुलेंस चालक से बदसुलूकी करते हुए ऑक्सीजन नहीं होने पर मारपीट की. हंगामे की सूचना पर ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए परिजनों से समझाइश कर शव को वापस राजकीय अमृत कौर अस्पताल भिजवाया. 

शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही ब्यावर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले में परिजनों से जानकारी लेते हुए घटना को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में परिजनों की ओर से शिकायत दी जा रही है उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है पुलिस द्वारा एंबुलेंस चालक को थाने ले जाकर उससे भी पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है.

Trending news