अजमेर में निजी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से हजारों रुपए की धोखाधड़ी, महिला गिरफ्तार.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर में निजी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से हजारों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिनमें एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.इस दौरान पीड़ित गांधी कॉलोनी बोरखेड़ा कोटा निवासी समीर अहमद पुत्र साबिर अहमद ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई कर रखी है और नौकरी की तलाश कर रहा था. इसी बीच करीब 3 महीने पूर्व उसके पास उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और उसे निजी क्षेत्र के बड़े बैंक और कंपनियों में नौकरी लगाने की बात कही गई, जिसके आधार पर पहले अट्ठारह सौ पचास रूपए उससे वसूले गए और बाद में अलग-अलग समय पर उससे बड़ी रकम ऐंठ ली गई.
यह भी पढ़ें: Adhar Devi Temple: 51 शक्तिपीठों में शामिल है माउंट आबू का यह मंदिर, गुप्त रूप में होती है माता की पूजा
इस पूरे मामले में जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपियों को दिए गए पैसे वापस मांगे, लेकिन बाद में आरोपियों ने उसका फोन उठाना तक बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई. पूरे मामले में पुलिस ने ईदगाह राती डांग निवासी शाहीन और उसके साथी हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में अब्दुल युसूफ नाम के युवक की भी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी योजनाबद्ध तरीके से बेरोजगार युवाओं को अपने झांसे में लेते हैं और निजी कंपनियों में नौकरी के नाम पर झांसा देकर उनसे बड़ी रकम वसूल कर फरार हो जाते हैं. कोतवाली थाना पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः
नागौर: श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो की मौत और कई गंभीर घायल
राजस्थान के इस गांव में 700 साल से नहीं बना कोई दो मंजिला घर, एक पत्नी से डरते लोग