Ajmer news: डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि खाते खोलने शुरू किए, पूरे सितबंर चलेगा अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2413128

Ajmer news: डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि खाते खोलने शुरू किए, पूरे सितबंर चलेगा अभियान

Ajmer news: भारतीय डाक विभाग की और से भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पूरे सितबंर माह तक विशेष अभियान शुरू किया गया है.

Ajmer news: डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि खाते खोलने शुरू किए, पूरे सितबंर चलेगा अभियान
Ajmer news: भारतीय डाक विभाग की और से भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पूरे सितबंर माह तक विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा रहे है. अधीक्षक डाकघर विजयसिंह जैन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाते खोलने हेतु विशेष अभियान प्रारम्ंभ किया गया है. 
 
इस अभियान के अतर्गत ब्यावर मंडल की अधीन सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाते खोलने हेतु विशेष काउन्टर की व्यवस्था की गई है, साथ ही विशेष कैम्प एवं मेलो का भी आयोजन भी पूरे सितम्ंबर माह में किया जायेगा. इस अभियान के अंतर्गत डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा एवं साथ ही सुकन्या समृद्धि खाता खोले जायेंगे.
 
इसके अतिरिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, चिकित्सालय से सम्पर्क किया जायेगा एवं साथ ही जन प्रतिनिधि, भामाशाहों एवं सामाजिक संस्थाओं से इस योजना के अंतर्गत अधिकाधिक खाते खुलवाने हेतु आम जन को प्रेरित करने हेतु आग्रह किया जायेगा. जैन ने बताया कि ब्यावर मंडल द्वारा लगभग 70 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं.
 
यह खाता 10 वर्ष तक की बालिकाओं का खोला जा सकता है. यह योजना भारत सरकार की सर्वाधिक ब्याज देने वाली योजना है. इस योजना में जमा सशि पर अभिभावकों को आयकर में छूट है, तथा साथ ही किया गया निवेश शत-प्रतिशत सुरक्षित है. खाता खुलवाने हेतु बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड व अभिभावक का आधार कार्ड एवं अभिभावक की 2 फोटो आवश्यक है, एवं मात्र 2 सौ 50 रूपए से खाता खुलवाया जा सकता है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news