Ajmer News: ईआरसीपी को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का डोटासरा पर हमला, लगाए ये बड़े आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2614908

Ajmer News: ईआरसीपी को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का डोटासरा पर हमला, लगाए ये बड़े आरोप

Ajmer News: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आरसीपी प्रोजेक्ट पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह योजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए जल संकट का समाधान करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और इसे राम मंदिर के नाम से जोड़ने का कारण बताया.

Suresh Singh Rawat

Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरसीपी प्रोजेक्ट पर दिए गए बयान पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राम नाम से चिढ़ है और यही वजह है कि वह हर सकारात्मक पहल पर सवाल उठाने का प्रयास करती है. मंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच सेतु का काम किया है.

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये के कामों का शिलान्यास हो चुका है और दूसरे चरण की निविदाओं की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह योजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए जल संकट को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी.

मंत्री रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह झूठ का ढोल हैं, जिसे हर कोई बजा जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी नकारात्मक राजनीति से जनता का विश्वास खो दिया है. उपचुनावों में जनता ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है, और अब उनकी स्थिति "खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे" जैसी हो गई है.

रावत ने बताया कि इस योजना का नाम राम मंदिर के एक साल पूरे होने पर दिया गया है, जिसमें "रा" से राजस्थान और "म" से मध्य प्रदेश का जिक्र है. इस प्रोजेक्ट से प्रदेश की जनता को पहले से अधिक पानी मिलेगा, जिससे कृषि और पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा. मंत्री रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विकास के कार्यों को नकारने के बजाय जनता के हितों के लिए सकारात्मक सोच अपनाए.

ये भी पढ़ें- सादुलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों एवं जिंदा कारतूस सहित 3 गिरफ्तार

Reported By- अभिजीत दवे

Trending news