सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू,नगर परिषद सभापति ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
Advertisement

सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू,नगर परिषद सभापति ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

पंडित हरीओम शर्मा द्वारा करवाई गई पूजा-अर्चना के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ.

सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू,नगर परिषद सभापति ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

Beawar: शहर के सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड में श्री अस्पताल से लेकर चिराग डेंटल अस्पताल तक की बहुप्रतिक्षित सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. मुखयमंत्री बजट घोषणा के तहत नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर के वार्ड संख्या 43 व 45 में बनने वाली उक्त सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविन्द पंडित, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा तथा सेवादल जिलाध्यक्ष तथा पार्षद विक्रम सोनी ने अतिथियों के रूप में शिरकत की.

इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने पंडित हरीओम शर्मा द्वारा करवाई गई पूजा-अर्चना के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान पीसीसी सदस्य पारस पंच ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा ब्यावर शहरी विकास योजना के तहत सीएम कोष से सांकेत नगर की मुख्खय सड़क स्वीकृत की है. इसी प्रकार नगर परिषद सभापति गोविंद पंडित ने सांकेत नगर स्थित सामुदायिक भवन की मरम्ममत एवं नवीनीकरण हेतु साढ़े चार लाख रूपए की घोषणा की.

साथ ही वार्ड में फेसिलिटी एवं वार्ड की फेसिलिटी डेवलपमेंट की घोषणा की. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि सांकेत नगर की मुख्य सड़क बनना अति आवश्यक थी. जिससे आमजन को राहत मिली है. सेवादल जिलाध्यक्ष एवं पार्षद विक्रम सोनी ने कहा कि सांकेत नगर हाउसिंग बोर्ड के बसने के बाद आज 35 वर्षों बाद यह आम सड़क बनाने जा रही है जो हम वार्ड वासियों के लिए सौभाग्य की बात है. जिसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान पार्षद सोनी ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में राजस्थान स्काउट-गाइड के सहायक स्टेट कमिश्नर विमल चौहान, पूर्व पार्षद श्याम शर्मा, डॉ. प्रमोद सक्सेना, पंचायत समिति सदस्य आनंदसिंह सुरडिया, सुनील सकलेचा, अमरचंद बाबेल, महावीर इंटरनेशनल के सुशील छाजेड़, वीरा मंजू जैन पंच, मोनिका सकलेचा, डॉ. विद्या सक्सेना, कांग्रेस नेत्री पुष्पांजलि पारीक, सुषमा जैमन, जानवी भारवानी, पार्षद रामनिवास सेन, दलपत मेवाड़ा, अजय मूंदड़ा, भरत बंधीवाल, भुवनेश शर्मा, राजेश शर्मा, भरत बाघमार, विकास दगदी, राकेश साहू, सेवादल के पूर्व मुख्खय संगठक बालूराम सेन, मुकेश जोशी, अशोक मूंदड़ा, गोपाल सांखला, तुषार महर्षि, अरविंद भटनागर, लोकेश कुमार तथा अखिलेश सोलंकी आदि वार्डवासी मौजूद रहे.

Reporter-Dilip Chouhan

यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह

Trending news