ब्यावर: बीती रात 2 दुकानों में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने बीडी-सिगरेट सहित नकदी पर हाथ किया साफ
Advertisement

ब्यावर: बीती रात 2 दुकानों में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने बीडी-सिगरेट सहित नकदी पर हाथ किया साफ

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर शहर के उदयपुर रोड चुंगी नाके पर स्थित सांकेत नगर पुलिस चौकी के पास ही स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर 51 हजार रूपये की नकदी और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है और चोरी की वारदात रात को ही घटित हुई है. 

 

ब्यावर: बीती रात 2 दुकानों में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने बीडी-सिगरेट सहित नकदी पर हाथ किया साफ

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर शहर के उदयपुर रोड चुंगी नाके पर स्थित सांकेत नगर पुलिस चौकी के पास ही स्थित दो दुकानों के ताले तोड़कर 51 हजार रूपये की नकदी और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है और चोरी की वारदात रात को ही घटित हुई है. 

चोरी की उक्त वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद गुई है. सुबह दुकानदारों को चोरी की जानकारी मिलने के बाद इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के अनुसार गणेशपुरा देवनारायण कॉलोनी निवासी पूनमसिंह पुत्र सोहनसिंह रावत चुंगी नाके पर मां बैराठ भवानी नाम से चाय का ढ़ाबा चलाता है. बताया जा रहा है कि रात को अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखी करीब 35 हजार रुपये की नकदी और 5 हजार रुपये कीमत की बीडी-सिगरेट के पैकेट चुरा ले गए. 

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'

इसी प्रकार अज्ञात चोरों ने पास ही में स्थित राजेन्द्र जनरल स्टोर के ताला तोडकर वहां पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. संचालक गंगा कॉलोनी निवासी लक्ष्मण पुत्र खीमसिंह रावत ने बताया कि चोरों ने गल्ले में रखी 17 हजार रुपये की नकदी और एक हजार रुपये कीमत के गुटखे और पान मसाला आदि के पाउच चुरा ले गए. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटैज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Reporter: Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत

हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता

13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत

Trending news