Rahul Gandhi News: इस मुद्दे पर विपक्ष, सरकार को संसद में घेर रही है. देश में गौतम अदाणी के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों के घूसखोरी मामले में गौतम अडानी को जेल में डाला जाना चाहिए.
Trending Photos
Adani Case Row: देश की सियासत में कारोबारी गौतम अडानी को लेकर घमासान मचा हुआ है. अमेरिका में रिश्वत देने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद विपक्ष, गौतम अडानी को लेकर हमलावर है. संसद में अडाणी मामले को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. मांग है कि देश में भी गौतम अदानी के खिलाफ जांच की जाए. आज गौतम अदानी को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर ताजा हमला बोला. राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी को जेल में होना चाहिए. इतना ही नहीं राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार गौतम अदानी को बचाने का काम कर रही है.
गौतम अडानी को जेल में डाला जाना चाहिए: राहुल गांधी
अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोपों का सामना कर रहे गौतम अदानी को लेकर देश में सियासी उबाल है. सड़क से लेकर संसद तक अदानी मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर विपक्ष, सरकार को संसद में घेर रही है. देश में गौतम अदाणी के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों के घूसखोरी मामले में गौतम अडानी को जेल में डाला जाना चाहिए.
अडाणी मामले में विपक्ष के सुर एक हैं. मोदी सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो अदाणी को बचाने की कोशिश कर रही है. जहां एक तरफ कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष अडाणी मामले में सरकार के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार कर रहा है, तो वहीं बीजेपी भी अपने तरकश से तीर छोड़ते हुए हमलों का जवाब देते आ रही है. संबित पात्रा ताबड़तोड़ पलटवार कर रहे हैं.
माजरा क्या है?
अमेरिका में गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अफसरों को करीब 2110 करोड़ रुपये की रिश्वत का वादा किया था. साथ ही अमेरिका समेत अन्य देशों के निवेशकों को अंधेरे में रखा. जैसे ही अडानी पर न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में धोखाधड़ी चार्ज फ्रेम किया. वहीं देश में सियासी महा संग्राम छिड़ गया है.