राहुल गांधी पप्पू नहीं, बहुत पढ़े-लिखे हैं... सैम पित्रोदा ने यह क्या कह दिया, बीजेपी फिर उड़ाने लगी मजाक
Advertisement
trendingNow12421613

राहुल गांधी पप्पू नहीं, बहुत पढ़े-लिखे हैं... सैम पित्रोदा ने यह क्या कह दिया, बीजेपी फिर उड़ाने लगी मजाक

Sam Pitroda On Rahul Gandhi: सीनियर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने ताजा बयान में कहा है कि 'राहुल गांधी पप्पू नहीं, बल्कि बेहद पढ़े-लिखे, सुलझे हुए रणनीतिकार हैं.' पित्रोदा के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है.

राहुल गांधी पप्पू नहीं, बहुत पढ़े-लिखे हैं... सैम पित्रोदा ने यह क्या कह दिया, बीजेपी फिर उड़ाने लगी मजाक

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'पप्पू' बताना एकदम गलत है. कई विषयों पर उनकी गहरी समझ है. उनके पास एक 'विजन' है. यह मानना है इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा का. ANI के मुताबिक, पित्रोदा ने कहा कि कभी-कभी राहुल गांधी को समझ पाना आसान नहीं होता. इस पर राहुल को 'पप्पू' कहकर मजाक बनाने वाली बीजेपी ने फिर निशाना साधा है. राहुल इन दिनों अमेरिका में हैं और वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

राहुल गांधी के बारे में सैम पित्रोदा ने क्या कहा?

अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के लोगों से बात करते हुए पित्रोदा ने कहा, 'उनके (राहुल गांधी) पास एक ऐसा विजन है जो बीजेपी द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले विजन से बिलकुल अलग है. मैं आपको बता दूं कि वे कोई पप्पू नहीं हैं. वे उच्च शिक्षित हैं, पढ़े-लिखे हैं, किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं और कई बार उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता.'

पित्रोदा ने कहा, 'राहुल गांधी का एजेंडा अलग है, जो उस चीज पर अधिक केंद्रित है जिसे हम लंबे समय से संबोधित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठीक से संबोधित नहीं कर पाए हैं और वह है समावेशिता, विविधता का जश्न मनाना...'

बीजेपी ने फिर कसा तंज

राहुल से जुड़े सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा, 'राहुल गांधी को समझना कभी-कभी आसान नहीं होता, उनके गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं. खैर, ज़्यादातर समय ऐसा ही करें... उनकी गलतियां ही ऐसी होती हैं जिनसे किंवदंतियां बनती हैं.'

अमेरिका में राहुल गांधी की चर्चा

अमेरिका की चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर गए राहुल ने टेक्सास राज्य के डलास में छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है बल्कि वहां कौशल रखने वाले लोगों के लिए सम्मान नहीं है. गांधी ने कहा कि कौशल का सम्मान करके तथा कुशल लोगों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान कर भारत की क्षमता को उभारा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नजर में देवता कौन? कांग्रेस MP ने बताया... अमेरिका में बांधे चीन की तारीफों के पुल

गांधी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर भारत उत्पादन की दिशा में आगे बढ़े और कौशल का सम्मान करना शुरू कर दे तो वह चीन का मुकाबला कर सकता है. राहुल ने कहा कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है जबकि भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं.

राहुल के चीन की तारीफ करने पर भड़की बीजेपी

राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, '...भारत की तारीफ करने के बजाय वे(राहुल गांधी) भारत के बाहर जाकर भारत को ही गाली दे रहे हैं, चीन की तारीफ कर रहे हैं. लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं... ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं.'

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर कहा, 'राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं. जब वह विदेश जाते हैं तो उन्हें सोचना चाहिए कि क्या वे जो कह रहे हैं वह पूरा सच है, क्या इससे भारत की छवि पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वे चीन की खूब तारीफ करते हैं लेकिन दुनिया में कभी इस बात की चर्चा नहीं करते कि भारत और चीन के संबंध क्यों खराब हुए. वे इतिहास, RSS की बात करेंगे लेकिनकभी यह नहीं कहेंगे कि भारत का इतिहास कितना स्वर्णिम था... योग भारत से आया, 150 से ज्यादा देश योग दिवस मनाते हैं लेकिन राहुल गांधी इस पर बोलते नजर नहीं आते. अगर राहुल गांधी भारत की छवि के बारे में बात करना चाहते हैं तो उन्हें पूरा पक्ष रखना चाहिए...'

अमेरिका में लगी राहुल गांधी की पाठशाला, टारगेट और जंग को लेकर LOP ने दिया 'गुरु मंत्र'

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'राहुल गांधी ने चीन का जिक्र करके एक बार फिर देश को बता दिया है कि उन्हें चीन से कितना प्यार है, जबकि पूरा देश चीनी सामान का बहिष्कार करने में जुटा है. राहुल गांधी द्वारा भारत में रोजगार की समस्या का जिक्र करना दिखाता है कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं. प्रधानमंत्री के आने के बाद आज लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं, अगर आज रोजगार की समस्या है तो इसका कारण है कि कांग्रेस अपने लंबे समय के शासन में ऐसी व्यवस्था नहीं बना पाई कि जितनी जनसंख्या बढ़े उसी अनुपात में रोजगार सृजित हो. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में रोजगार के नए आयाम स्थापित किए हैं, जहां उन्होंने विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना आदि के जरिए रोजगार सृजन का बेहतरीन काम किया है. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि वह क्या और कब और कह रहे हैं. अगर विपक्ष के नेता इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देंगे तो जनता इसका जवाब देगी.'

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी वहां पर अपने विचार रखने के लिए गए हैं. ये तो सच्चाई है कि देश पिछले 10 सालों से सबसे बड़ी बेरोजगारी झेल रहा है और वो भाजपा की देन है. यह एक ऐतिहासिक, भौगोलिक और आंकड़ों की सच्चाई है. कुछ देशों में बेरोजगारी नहीं है, जिसका जिक्र भी राहुल गांधी ने किया है लेकिन राहुल गांधी ने नौजवानों की मौजूदा समस्या पर सभी का ध्यान खींचा है.'

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'जब सच्चाई विस्तार से बताई जाती है तो भाजपा परेशान हो जाती है. हम सभी जानते हैं कि भाजपा झूठ पर जीती है...RSS चाहता है कि भारत की महिलाएं सिर्फ रसोई और घर में रहें...वे नहीं चाहते कि महिलाएं भारत के पुरुषों के बराबर हों. राहुल गांधी ने समझाया है कि हम कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में मानते हैं कि पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर दिए जाने चाहिए...इसमें क्या गलत है?...मुझे लगता है कि RSS की मानसिकता भाजपा की मानसिकता है, लेकिन भाजपा के पास कोई मुखौटा हो सकता है, लेकिन उनका असली DNA RSS का DNA है. उनका गुस्सा समझा जा सकता है, लेकिन हम उनसे विनम्रतापूर्वक कह ​​सकते हैं कि हम आपके विचारों का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे विचारों का भी सम्मान करें.' (एजेंसी इनपुट्स)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news