राहुल गांधी को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस बयान को लेकर चल रहा मुकदमा
Advertisement
trendingNow11032997

राहुल गांधी को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस बयान को लेकर चल रहा मुकदमा

हाई कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते गिरगांव मजिस्ट्रेट की अदालत को 20 दिसंबर तक मानहानि के मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया.

कांग्रेस नेता को हाई कोर्ट से मिली राहत

मुंबई: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है. राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' का बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी सदस्य ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. केस दर्ज होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया और उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा था. लेकिन राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

  1. 'चौकीदार चोर है' वाला बयान
  2. मानहानि का सामना कर रहे राहुल 
  3. हाई कोर्ट से कांग्रेस नेता को राहत

बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली राहत

हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते गिरगांव मजिस्ट्रेट की अदालत को 20 दिसंबर तक मानहानि के मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया. जस्टिस एसके शिंदे की सिंगल बेंच कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए अपना आदेश पारित किया है.

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव पर मंथन के लिए कांग्रेस की बड़ी बैठक, 5 राज्यों के नेता मौजूद

एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' कहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. इस बयान से नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने साल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अदालती प्रक्रिया शुरू की थी.

राहुल गांधी ने मांगा था वक्त

राहुल गांधी की ओर से याचिका पर जवाब देने के लिए वक्त मांगा गया था. राहुल गांधी के वकीलों ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें 25 नवंबर को पेश होने का निर्देश दिया था, हालांकि अब हाई कोर्ट ने 20 दिसंबर तक के लिए कांग्रेस नेता को राहत दे दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news