पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है ऐसे में सभी दलों के बड़े नेता आजकल पंजाब में ही जोर आजमा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने Zee News के साथ एक्सक्ल्यूसिव बातचीत की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है ऐसे में सभी दलों के बड़े नेता आजकल पंजाब में ही जोर आजमा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने Zee News के साथ एक्सक्ल्यूसिव बातचीत की है.
प्रियंका गांधी ने सीएम चन्नी के उस विवादित बयान पर भी प्रियंका गांधी ने सफाई दी जिसके बाद पंजाब की सियासत गर्माई हुई है. उन्होंने कहा यूपी के लोगों को बीजेपी अपमानित कर रही है, कांग्रेस नहीं. प्रियंका ने लखीमपुर खीरी घटना कांड के आरोपी अजय मिश्रा टैनी पर निशाना साधते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि UP के लोगों के साथ बुरा करने वालों के साथ तो खुद प्रधानमंत्री मंच साझा करते हैं.
इसके अलावा प्रियंका ने कहा, 'भैया' जनता से कहूंगी कि अपना वोट जिम्मेदारी से दीजिए. उन्होंने कहा कि चन्नी जी ने वो सब एक संदर्भ में कहा था. उन्होंने कहा था कि पंजाब के लिए पंजाबियों की सरकार बनना चाहिए. उनका उद्देश्य था कि पंजाब पर बाहरी लोग ना राज कर सकें. इसमें गलत क्या है और शायद कोई UP- बिहार का व्यक्ति पंजाब पर राज करना भी क्यों चाहेगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ, कई राज्यों में बैन हो चुकी संस्था PFI उसके साथ? जानें क्यों मचा बवाल
जब प्रियंका से पूछा गया कि आप वहां ताली बजा रही थीं तो उन्होंने कहा कि अगर देश मुझे ताली बजाते देख रहा है तो देश यह भी देख रहा है कि पीएम क्या कर रहे हैं. किसान जब उनके घर के बाहर थे तब तो वो नहीं आए अब आए हैं चुनाव के दौरान.
प्रियंका ने सिर्फ भाजपा पर ही निशाना नहीं साधा बल्कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी घेरे में लिया है. वे बोलीं कि आप और बीजेपी का जन्म RSS से हुआ. एक किसानों को आतंकवादी कहते है दूसरे आतंकवादियों के घर मे जाके रहते हैं.
कुमार विश्वास के बयान को महवपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि ये आम आदमी की नियत बताती है. वे बोलीं कि केजरीवाल जी ने कभी पूर्ण सरकार नहीं चलाई है और वे सब पंजाब की सत्ता हथियाना चाहते हैं. उन्होंने बस दिल्ली में राज किया है, जहां कि वे इपनी एक फाइल तक पास नहीं करवा सकते. उनके राज्य की तो पुलिस भी उनके हवाले नहीं है.
यह भी पढ़ें: विश्वास के आरोपों पर AAP को देनी पड़ी सफाई, राघव चड्ढा ने बताया साजिश
प्रियंका गांधी ने उन अटकलों को भी खारिज किया जिसमें पार्टी के अंदर की बातें चलती हैं और कहा जाता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. इस पर प्रियंका बोलीं कि सब कुछ ठीक है, सिद्धू जी भी ठीक हैं. सभी के गिले-शिकवे होते हैं लेकिन सबका हित पंजाब के लिए है.
LIVE TV