President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव से पहले AAP ने खोले अपने पत्ते, बताया किसका करेंगे समर्थन
Advertisement
trendingNow11260116

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव से पहले AAP ने खोले अपने पत्ते, बताया किसका करेंगे समर्थन

President Election 2022: AAP ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का ऐलान किया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम द्रौपदी मुर्मू का सम्मान करते हैं लेकिन वो यशवंत सिन्हा को देंगे.

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव से पहले AAP ने खोले अपने पत्ते, बताया किसका करेंगे समर्थन

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को समर्थन देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी आज अपने पत्ते खोल दिए हैं. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने एक घंटे की बैठक में बड़ा फैसला किया है. दरअसल पार्टी पक्ष विपक्ष की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों में यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया.

सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई मीटिंग

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पार्टी पीएसी के सभी 11 सदस्य मीटिंग में शामिल हुए. ये मीटिंग राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने को लेकर ही रखी गई थी. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्टी सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता समेत सभी 11 पीएसी मेंबर मौजूद रहे.

आप ने दिया यशवंत सिन्हा को समर्थन

आपको बता दें कि एनडीए ने बतौर उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है, वहीं विपक्ष ने बतौर उम्‍मीदवार यशवंत सिन्हा को उतारा है. इसी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. इसी 24 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की 2 राज्यों में सत्ता (दिल्ली में 62 विधायक और पंजाब में 92 विधायक), गोवा में विधायक और राज्यसभा में संख्या बल 10 होने के बावजूद लोक सभा में पार्टी की संसद संख्या शून्य है.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हुई थी AAP

दरअसल, इससे पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से संयुक्त उम्मीदवार उतारने को लेकर विपक्षी दलों ने एक अहम बैठक की थी, जिससे आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया था.  इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी यशवंत सिन्हा के नॉमिनेशन के समय भी नदारद रही थी. जाहिर है, आम आदमी पार्टी देश के अन्य राज्यों में अपनी पैंठ बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. ऐसे में इस बात की  संभावना जताई जा रही थी कि आम आदमी पार्टी अपना समर्थन द्रौपदी मुर्मू को दे सकती है, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत कर सके. मगर पार्टी पीएसी की बैठक के बाद समर्थन यशवंत सिन्हा के पक्ष में दिया.

NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अब तक किसका मिला समर्थन?

एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी समेत उसके उसके सहयोगी दल जेडीयू, एलजेपी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, जननायक जनता पार्टी, एनपीपी, एनपीएफ, अपना दल (एस), एआईएडीएमके, निषाद पार्टी आईपीएफटी, एमएनएफ, एनडीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, यूपीपीएल का समर्थन मिला है.

वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी दलों की तरफ से बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल (एस), शिरोमणि अकाली दल, जेएमएम, बसपा, यूडीपी  और शिवसेना दलों का समर्थन मिला है. आपको बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी सुभा सपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समेत सपा विधायक शिवपाल यादव ने भी द्रौपदी मुर्मू को ही समर्थन करने की घोषणा की . इतना ही नहीं, बसपा, अपना दल (एस) और राजा भैया की पार्टी ने भी एनडीए उम्मीदवार को ही समर्थन देने की बात कही है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news