By-Election Result: 'BJP का बुना भय और भ्रम का जाल टूट चुका', उपचुनावों में जीत से खुश विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर
Advertisement
trendingNow12335024

By-Election Result: 'BJP का बुना भय और भ्रम का जाल टूट चुका', उपचुनावों में जीत से खुश विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर

Assembly By-Election Result 2024: असेंबली उपचुनावों में जीत से उत्साहित विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस का कहना है कि इन नतीजों ने दिखा दिया है कि बीजेपी का बनाया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है. 

By-Election Result: 'BJP का बुना भय और भ्रम का जाल टूट चुका', उपचुनावों में जीत से खुश विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर

Assembly By-Election Result 2024 in Hindi: देश में असेंबली की खाली 13 सीटों पर हुए उपचुनावों में एनडीए गठबंधन की बुरी हार पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर चुटकी ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में भय और भ्रम का जाल टूट चुका है. वहीं बीजेपी नेताओं ने रिजल्ट पर चुप्पी साधे रखी है. इन चुनावों में इंडी गठबंधन ने 11 सीटें अपने नाम की, जबकि बीजेपी को महज 2 सीटें ही मिल सकीं.

'भय और भ्रम का जाल टूट चुका'

इन चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा, '7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है. अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है. जय हिंदुस्तान, जय संविधान.'

'भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं'

राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, 'सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभू​मि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और INDIA के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.'

'देश की जनता बीजेपी को दे रही संदेश'

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी बीजेपी पर तंज कसने से पीछे नहीं रहे. खेड़ा ने कहा, '13 सीटों पर हुए उपचुनाव के ये नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं. देश की जनता ने डेढ़ महीने में दूसरी बार बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है. हमने इन उपचुनावों में उत्तराखंड में मैंगलोर और बद्रीनाथ की सीटें जीत लीं. जबकि हिमाचल प्रदेश में भी 2 सीटें जीतीं. जबकि बीजेपी 13 सीटों में से महज 2 ही जीत पाईं.'

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा कि जनता ने असत्य, द्वेष और  नफरत को नकार कर सत्य, न्याय एवं भाईचारे पर फिर से अपने विश्वास की मुहर लगाई है. 

'जनता जेडीयू और आरजेडी से ऊब चुकी'

वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रूपौली उपचुनाव में निर्दलीय की जीत पर कहा, 'बिहार की जनता आरजेडी और जेडीयू दोनों से ऊब चुकी है. वो कुछ नया चाहती है. बिहार के लोग नीतिश और आरजेडी को वोट नही देना चाहती है. ये बीमा की हार नहीं है. ये जेडीयू की हार है. रूपौली में 20 साल से कुछ नही किया है. अभी भी अहंकार समाप्त करने की जरूरत है, युवराज मत बनिये.'

Trending news