Budget 2023: PM मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़ी घोषणाएं
Advertisement
trendingNow11551318

Budget 2023: PM मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़ी घोषणाएं

Budget Session 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद का बजट सत्र (Budget Session 2023) शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया और बताया कि इस बार का बजट (Budget 2023) कैसा होगा.

Budget 2023: PM मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़ी घोषणाएं

PM Narendra Modi on Budget Session: संसद का बजट सत्र (Budget Session 2023) आज से शुरू हो रहा है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगीं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार का बजट (Budget 2023) कैसा होगा और कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रपति जी पहली बार संयुक्‍त सदन को संबोधित करने जा रही है और यह भारत का गौरव है, संसदीय परंपरा का गौरव है.

पीएम मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट?

संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आ रही हैं. उम्‍मीद की किरण लेकर आ रही है और नई आशाएं लेकर आ रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत के बजट पर विश्व की नजरें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा.'

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल (1 फरवरी) बजट लेकर आ रही हैं. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है. भारत का यह बजट दुनिया की डामाडोल होती अर्थव्यवस्था को भी प्रकाश देगा.' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है निर्मला जी हर उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. बीजेपी के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट.'

पीएम मोदी की विपक्षी दलों से उम्मीद

मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्षी दलों से संसद से बजट सत्र में हिस्सा लेने और चर्चा करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'बजट सत्र में तकरार भी रहेगी और तकरीर भी होगी. सदन हर मुद्दे पर बहुत अच्छी चर्चा करेगा. मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में हिस्सा लेंगे. यह सत्र हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होगा.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news