भगवान गणेश की पूजा के लिए पीयूष गोयल के घर पहुंचे PM मोदी, भारतीय परिधानों में नजर आए प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow11329483

भगवान गणेश की पूजा के लिए पीयूष गोयल के घर पहुंचे PM मोदी, भारतीय परिधानों में नजर आए प्रधानमंत्री

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के आवास पर पहुंचे और गणेश भगवान की आरती की. 

भगवान गणेश की पूजा के लिए पीयूष गोयल के घर पहुंचे PM मोदी, भारतीय परिधानों में नजर आए प्रधानमंत्री

PM Modi: पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व (Ganesh Chaturthu Festival) मनाया गया. इसी पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के आवास पर पहुंचे और गणेश भगवान की आरती की. इससे पहले सुबह पीएम ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी थी.

केंद्रीय मंत्री ने साझा किया वीडियो

गोयल के घर जाते समय पीएम मोदी पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए. वे पीले रंग का कुर्ता और धोती पहने नजर आए. पीयूष गोयल ने पहुंचते ही उनका स्‍वागत पीयूष गोयल ने किया. पीयूष गोयल ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि जिनसे विघ्नों का नाश और जिनसे कार्य सिद्ध होते हैं, ऐसे गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए कामना करते हुए कहा कि गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे.

9 सितंबर को होगा विसर्जन

गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी का उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ और यह 9 सितंबर को समाप्त होगा. भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन होगा. यह त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news