Organ Transplant in India: ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर देश में बढ़ी जागरूकता, कुछ सालों में 3 गुना पहुंचा आंकड़ा
Advertisement
trendingNow11680502

Organ Transplant in India: ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर देश में बढ़ी जागरूकता, कुछ सालों में 3 गुना पहुंचा आंकड़ा

Organ Transplant data: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज भारत में अंगदान और प्रत्यारोपण के आंकड़ों की समीक्षा की है. आंकड़ों के मुताबिक 2016 में 2265 ऑर्गन काम में लाए जा सके थे. जबकि 2022 में 15 हज़ार से ज्यादा ट्रांसप्लांट किए गए.

Organ Transplant in India: ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर देश में बढ़ी जागरूकता, कुछ सालों में 3 गुना पहुंचा आंकड़ा

Organ donations organ transplant in India: भारत में बीते कुछ सालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में बड़ी तरक्की हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2013 में देश में 5 हजार Organ Transplant हुए थे तो 2022 में 15 हज़ार से ज्यादा ट्रांसप्लांट किए गए. इस तरह कुछ सालों में देश में अंग प्रत्यर्पण के मामलों में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में अंग दान (Organ Donation) की पालिसी का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए Organ Transplants की प्रक्रिया को और बेहतर किया जा रहा है.

भारत में अंगदान और प्रत्यारोपण के आंकड़ों की समीक्षा

केंद्रीय स्तर पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट पालिसी पर काम करने वाली संस्था network of Organ & Tissues Transplant Organizations (NOTTO) का राज्यों के ट्रांसप्लांट सिस्टम के साथ बेहतर काम कर रहा है. इसकी वजह से दान किए गए अंगों का बेहतर और समय पर इस्तेमाल हो पा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज भारत में अंगदान और प्रत्यारोपण के आंकड़ों की समीक्षा की. आंकलन के मुताबिक 2016 में 2265 ऑर्गन काम में लाए जा सके थे. ये ऑर्गन 930 लोगों की मौत के बाद दान किए गए थे. जबकि 2022 में 904 लोगों से 2765 अंग इस्तेमाल किए जा सके. 2013 में 5 हजार Organ Transplant हुए तो 2022 में 15 हजार से ज्यादा ट्रांसप्लांट किए गए.

42 दिन की स्पेशल कैजुअल लीव

भारत सरकार ने ऐसे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए 42 दिन की स्पेशल कैजुअस लीव (Casual Leaves) का प्रावधान रखा है. जो किसी को ऑर्गन डोनेट करते हैं. इस बीच एम्स में दिल्ली में एक्सीडेंट में मारे गए एक 59 साल के व्यक्ति के परिजनों ने उसके सभी अंग दान किए हैं. जिन्हें समय रहते इस्तेमाल कर लिया गया है. 59 साल के रुपचंद्र सिंह अपने बेटे के साथ स्कूटर पर जा रहे थे अचानक दिल्ली में शादीपुर डिपो के पास उनका एक्सीडेंट हो गया. उन्हें फौरन एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां 2 मई की दोपहर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. परिवार वाले समझाने के बाद अंगदान के लिए राजी हो गए.

अंगदान को लेकर एक समस्या ये भी

मृत व्यक्ति के दिल को दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया. लिवर को AHRR अस्पताल भेजा गया. किडनी को एम्स और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इस्तेमाल किया गया. आँखों के कोर्निया को एम्स के आई बैंक में रखा गया है. इन सभी अंगों को तय समय में अलग अलग लोकेशन्स पर पहुंचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाया. भारत में अंगदान के अलावा एक समस्या ये भी है कि डोनेट किए गए अंगों को समय पर इस्तेमाल नहीं किया जा पाता और वो बेकार हो जाते हैं.

इतने समय में लग जाने चाहिए अंग

दिल- 4 से 6 घंटा

फेफड़े- 4 से 6 घंटा

किडनी- 48 से 72 घंटा

लिवर- 12 से 24 घंटा

पैंक्रियाज- 12 से 18 घंटा

आंत- 6 से 12 घंटा

आंखें- 4 से 6 घंटे के अंदर मृतक के शरीर से निकाल लेनी चाहिए. आंखों से कॉर्निया और आइबॉल जैसे पार्ट लिए जाते हैं. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि एक व्यक्ति की आंखें सिर्फ एक ही व्यक्ति को रोशनी दे सकती हैं. बल्कि एक व्यक्ति के कॉर्निया से 3 से 4 लोगों की जिंदगी को रोशन किया जा सकता है.

Trending news